Lok Sabha Election 2024: 'दिल्ली में सारे मतभेद भुला दें तो...', सचिन पायलट की बड़ी भविष्यवाणी
Lok Sabha Chunav 2024: सचिन पायलट ने कहा कि चाहे वह कांग्रेस हो या आप दोनों ने देश के लिए और 4 जून को 'इंडिया' गठबंधन को जिताने के लिए हमने यह गठबंधन किया है और सीटें बांटी हैं.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर पर दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. अब प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अलग-अलग राज्यों में मोर्चा संभाल रहे हैं. इस बीच दिल्ली की छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
सचिन पायलट ने कहा कि 'हम सभी अलग-अलग पार्टियों से हैं. जब भी कोई डील या गठबंधन होता है, तो यह आसान काम नहीं होता है. कोई भी पार्टी अपनी राजनीतिक पकड़ नहीं छोड़ना चाहती है. चाहे वह कांग्रेस हो या आप लेकिन हमने अपने सारे मतभेदों को भुलाकर देश के लिए और 4 जून को इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए यह गठबंधन किया है और सीटें बांटी हैं. फिर फर्क नहीं पड़ता कि हम तीन लड़ें, तुम चार लड़ो.'
#WATCH | Delhi: Addressing a public rally in Chhatarpur Assembly constituency, Congress leader Sachin Pilot says, "All of us are from different parties. Whenever a deal or an alliance is made, it is not an easy job. No party wants to leave their political hold, whether it is… pic.twitter.com/HX2P2pJvuj
— ANI (@ANI) May 22, 2024
उन्होंने आगे कहा कि 'बीजेपी के नेता अपने भाषणों में कहते हैं 300 पार, 400 पार, 500 पार तुम सारे ही पार कर रहे हो, फिर चुनाव क्यों करा रहे हो. जिन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, वहां कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी.' बता दें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा. जबकि 4 जून को मतगणना के बाद रिजल्ट का एलान होगा.
वहीं इससे पहले सचिन पायलट ने दावा किया था कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा. पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे.