Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. मतदान की तैयारियां चुनाव आयोग ने लगभग पूरी कर ली हैं. मतदाताओं की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. शनिवार के दिन सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शाम 7 बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदान की कवायद कर रहा है. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) भी लोकतंत्र के महापर्व में भूमिका निभाने आगे आया है.
विशेष यातायात प्रबंध के तहत डीटीसी की बसों को सुबह 4 बजे से चलाने का फैसला लिया है. मतदान के दिन राजधानी में 35 रूटों पर सुबह चार बजे से डीटीसी प्रबंधन बस सेवा की सुविधा उपलब्ध करायेगा. विशेष सुविधा से मतदानकर्मियों और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दुश्वारी का सामना नहीं होगा. डीटीसी प्रशासन ने विशेष सेवा के लिए कुल 35 रूट तय किए हैं.
इन रूटों पर मतदान के दिन सुबह 4 बजे से चलेंगी बसें
विशेष बस रूटों में रूट नंबर 926 (टिकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग एवं पंजाबी बाग से टीकरी बॉर्डर), रूट नंबर 114 पर दोनों तरफ से (कुतुबगढ़-आजादपुर), रूट नंबर 106 (औचंदी बॉर्डर-आजादपुर), रूट नंबर- 131, 154, 273, 213, 971, 740, 611, 347, 405, 717, 525, 729, 834, 829, 827, 835, 502, 753, 473, 604, 764, 30 टीएमएस, 31 टीएमएस, ओएमएस, ओएमएस, 970 और 181 (जहांगीरपुरी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन) शामिल हैं.
लोकतंत्र के महापर्व में भूमिका निभाने आगे आया DTC
मतदान के दिन चलने वाली डिटीसी की विशेष बसों का समय और रूट्स की अधिक जानकारी 011-41400400 और 1800118181 फोन नंबरों से मिल सकती है. विशेष सुविधा के लिए डीटीसी का कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा. डीटीसी की विशेष सुविधा से मतदाताओं और मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक जाने में काफी सहूलियत होगी. भीषण गर्मी में तड़के सुबह वोट करना पसंद करेंगे. माना जा रहा है कि डीटीसी की बसों को चलाये जाने से मतदान प्रतिशत में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
लोकसभा चुनाव में राघव चड्ढा की पहली सभा, बोले- 'अरविंद केजरीवाल को ये याद दिला देना कि...'