Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर 17 मई को चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया था. जिसके बाद से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कन्हैया कुमार गाड़ी के ऊपर खड़े होकर सिद्धू मूसेवाला के गाने पर उन्हीं के सिग्नेचर स्टाइल को करते हुए दिखाई दे रहे है.
जिसको लेकर उनसे सवाल किया गया कि एक तरफ जहां नेता हाथ जोड़कर वोट मांग रहे है वहीं आप सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टाइल कर रहे है. इसपर कन्हैया कुमार ने कहा वो उन्हें नहीं पता कि किसका स्टाइल है लेकिन हम गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ ताल ठोक रहे थे कि तुम्हारी गुंडागर्दी से हम डरने वाले नहीं है. वो गुंडागर्दी करने वालों को जवाब था. तुम्हें जितना हमला करना है कर लो, तुम्हारी गुंडागर्दी से हम नहीं घबराएंगे. उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के सिपाही है. उन्होंने हंसते-हंसते गोली खा ली, इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है. हम आपसे (बीजेपी) से डरेंगे नहीं. अगर हमें डरना होता हमारे कई साथियों ने डरकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. हम डरने वाले नहीं हैं.
हमले के बाद भी आई थी कन्हैया कुमार की प्रतिक्रिया
हमले के बाद भी कन्हैया कुमार की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था. गुंडे मत भेजिए साहब, हमने आपकी पुलिस, जेल सब देखा है. आपको जितनी कोशिशें करनी है कर लिजिए हमारी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून बहता है. जो अंग्रेजों से नहीं डरे हम उस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है, तो हम चापलूसों से क्या डरेंगे.
माला पहनाने की बहाने से किया गया था हमला
बता दें कि दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने से हमला किया गया था. उनपर स्याहीं भी फेंकी गई थी. इसके बाद हमला करने वाले ने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसमें वो कह रहा था कि कन्हैया ने भारत के टुकड़ें होंगे हजार और अफजल हम शर्मिदा है तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारे लगाये थे. हमने उसका बदला लिया है. हमने उसका बहुत बढ़िया इलाज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Father Interrogation Live Updates: अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ आज, AAP का BJP पर निशाना