Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए MCD की पहल, वोट देने वालों को इस जगह मिलेगी छूट
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निजी संस्थान भी काफी योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों को वोटिंग के प्रति आकर्षित करने के लिए कई तरह की छूट दी गई है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का दौर शुरू हो चुका है. सात चरणों मे होने वाले चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच दिल्ली नगर निगम ने इस बार के चुनाव में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी और उच्च मतदान को सुनिश्चित करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इसके तहत मतदाताओं को 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के छूट का लाभ देने की पेशकश कर रही है. इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने साथ जोड़ा है.
बाजारों में खरीदारी पर 30% तक की छूट का लाभ
एमसीडी के मुताबिक, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल की तरफ से मतदान के बाद उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले खरीदारों को मंडल के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों पर 10% की छूट दी जाएगी. खरीदार 25 मई 2024 को इस एकमुश्त ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसी प्रकार व्यापार मंडल सी-4-ई जनकपुरी मार्केट में मतदान के बाद अपनी उंगली पर मतदान का निशान दिखाने वाले खरीदार अपनी खरीदारी पर 5% की छूट के हकदार होंगे.
वहीं, पश्चिम क्षेत्र में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करने के लिए मतदान के अधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को खरीदारी पर 10%-20% तक की छूट देने का निर्णय लिया है. जबकि, केशवपुरम क्षेत्र स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों ने वोट डालने वाले मतदाताओं को 20-30% की छूट देने का फैसला किया है.
रेस्टॉरेंट और होटलों में 50% तक छूट की पेशकश
मत प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में एनआरएआई (नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से संबद्ध रेस्तरां ने दिल्ली के मतदाताओं को अपनी आईडी और स्याही लगी उंगली दिखाने पर 20% छूट देने की घोषणा की है. इसी तरह सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत ने मॉल में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से पात्र मतदाताओं को वोट छूट की पेशकश करने के लिए कहा है.
नजफगढ़ क्षेत्र के द्वारका इलाके में स्थित रेडिसन ब्लू होटल ने घोषणा की है कि 25 मई 2024 को वोट डालने वाले मतदाताओं को लंच बुफे पर 50% और डिनर बुफे पर 30% की छूट दी जाएगी. सिटी एसपी, करोलबाग जोन में भी विभिन्न भोजनालय और होटलों में मतदान करने वाले मतदाताओं को छूट का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Jail: अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में आज मुलाकात करेंगे सौरभ भारद्वाज, CM दे सकते हैं बड़ा निर्देश