Delhi Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Voting: दिल्ली में शनिवार (25 मई) को छठवें चरण में सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छठवें चरण कीवोटिंग के साथ ही राजधानी की सभी सात सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई की शाम 6.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान सुबह 9.00 तक 8.94 फीसदी मतदान हुआ है.


बता दें कि दिल्ली में छठवें चरण के तहत सात सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली शामिल है. इसी के साथ सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. कहीं सुबह सात बजे से पहले ही केंद्रों पर लाइन लग गई तो कहीं समय के साथ-साथ भीड़ लगातार बढ़ती दिखी. हालांकि, सुबह से गर्मी और चिलचिलाती धूप का प्रकोप शुरू हो गया है.


दिल्ली में 9 बजे तक कितनी फीसदी हुआ मतदान


लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज में दिल्ली की सात सीट सीटों पर मतदान प्रतिशत 8.94 फीसदी रहा. यहां जानें सीटवार आंकड़ें-
नई दिल्ली- 7.04%
चांदनी चौक- 7.83%
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- 8.99%
पूर्वी दिल्ली- 8.82%
पश्चिमी दिल्ली- 9.72%
दक्षिणी दिल्ली-8.88%
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- 10.15%


बता दें आज वोटिंग के बाद सात सीटों पर कुल 162 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. बीजेपी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में इनके बीच का मुकाबला काफी दिलचस्‍प है. 


कहां किससे मुकाबला?
चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल मैदान में हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में यह सीट बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं  नई दिल्‍ली सीट से बीजेपी ने सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को टिकट दिया है. वहीं उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से होगा. 2019 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कराई थी.


पूर्वी दिल्‍ली सीट से बीजेपी के हर्ष मल्‍होत्रा और आप के कुलदीप कुमार मैदान में हैं. 2019 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी. उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली से मनोज तिवारी बीजेपी से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार के साथ है. मनोज तिवारी एकलौते ऐसे नेता है जिनका टिकट बीजेपी ने दिल्‍ली से रिपीट किया है.


उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के योगेन्‍द्र चंदोलिया चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनका मुकाबला उदित राज से है. 2014 में उदित राज ने इस सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़कर जीत दर्ज कराई थी.पश्चिम दिल्‍ली: दिल्‍ली की इस सीट से कमलजीत सहरावत भाजपा से और महाबल मिश्रा आप पार्टी से उम्‍मीदवार हैं. 2014 और 2019 में ये सीट बीजेपी के पास रही है. दक्षिण दिल्‍ली सीट से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी और आप पार्टी के सहीराम पहलवान के बीच मुकाबला है.



यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election Phase 6 Voting Live: कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी दिल्ली में थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी वोटिंग