Delhi Lok Sabha Election Voting Highlights: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 54.32 फीसदी मतदान
Delhi Lok Sabha Voting: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी मतदान खत्म हो गया है. यहां बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है.
दिल्ली में शाम छह बजे तक
चांदनी चौक- 53.27 फीसदी
ईस्ट दिल्ली- 54.34 फीसदी
नई दिल्ली- 51.05 फीसदी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 58.30 फीसदी
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 53.81 फीसदी
साउथ दिल्ली- 52.83 फीसदी
वेस्ट दिल्ली- 54.89 फीसदी
चुनाव आयोग के मुताबिक पांच बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 53.69 प्रतिशत, नई दिल्ली सीट पर 50.44 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर 57.97 प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी सीट पर 53.17 प्रतिशत वोटिंग, दक्षिण दिल्ली सीट पर 81.84 फीसदी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की सात सीटों पर पांच बजे तक 53.73 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत सात सीटों पर वोटिंग की जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 43.24 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 44.70 प्रतिशत, नई दिल्ली सीट पर 42.17 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर 47.85 प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी सीट पर 44.78 प्रतिशत वोटिंग, दक्षिण दिल्ली सीट पर 42.96 फीसदी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 44.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत सात सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक 44.58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
दिल्ली में मतदान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अली मेंहदी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के ज्यादातर बूथ पर वोटिंग बहुत धीमे हो रही है. क्या यह भाजपा की साजिश है?
चांदनी चौक लोकसभा के बल्लिमारान इलाक़े में लोगों का आरोप- जान बूझकर वोटिंग धीमी की जा रही है ताकि लोग गर्मी में परेशान हों और वापस लौट जाएं. हालांकि, कुछ लोग बोल रहे हैं कि गर्मी की वजह से लोग थोड़ी देर भी लाइन में खड़े नहीं रहना चाहते और छोटे बूथ पर ज़्यादा लोग जमा हो जाते हैं, तो ऐसी समस्या बढ़ जाती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सातों सीटों दोपहर एक बजे तक पर कुल मतदान 34.37 फीसदी हुआ. सीटवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान मनोज तिवारी औऱ कन्हैया कुमार की उत्तर पूर्वी सीट पर हुआ, जहां 37.31 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली में हुआ जहां केवल 31.66 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार वोटिंग परसेंट देखें यहां-
चांदनी चौक- 32.18
ईस्ट दिल्ली- 34.24
नई दिल्ली- 31.66
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 37.31
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 35.72
साउथ दिल्ली- 33.49
वेस्ट दिल्ली- 34.12
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को मतदान करना चाहिए. हमारी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है."
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली लोकसभा चुनाव में मतदान के बीच गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर के लिखा, 'दिल्ली पुलिस खजूरी रोड, जोगा बाई एक्सटेंशन में सड़क के बीचोंबीच बैरिकेडिंग कर लोगों को मतदान करने से रोक रही है. आतिशी ने कल ही आशंका जताई थी कि पुलिस लगाकर INDIA गठबंधन के वोटरों को रोका जाएगा. आम आदमी पार्टी की आशंका सही साबित हुई. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें.'
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्ली के कई हिस्सों से चिंताजनक खबर मिल रही है. कैप्टन अनुज नैय्यर स्कूल जनकपुरी में पीठासीन अधिकारी ने पोलिंग एजेंट पर फॉर्म 17(सी) भरने का दबाव बनाया है. कालकाजी के सरकारी स्कूल 3 में चुनाव अधिकारियों ने पोलिंग एजेंट्स को कोई भी डेटा लिखने से मना कर दिया है.' इसके बाद आतिशी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या वोटिंग संख्या में हेराफेरी करने की योजना है?
सीएम केजरीवाल के वोटिंग की तस्वीर वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान के नेता फवाद हुसैन चौधरी ने बयान दिया था. उन्होंने लिखा था, 'शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे.' इस पर सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने उनके पोस्ट को शेयर करते हुए उस पर कैप्शन लिखा, 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को संभालिये.'
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 21.69 फीसदी वोट डाले गए. सीटवार मतदान प्रतिशत (फीसदी में) कुछ इस प्रकार है-
चांदनी चौक- 18.55
ईस्ट दिल्ली- 22.41
नई दिल्ली- 19.18
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 24.49
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली- 22.67
साउथ दिल्ली- 21.00
वेस्ट दिल्ली- 21.56
बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा ने दिल्ली में अपना वोट डाला. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
दिल्ली लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे पिता, पत्नी, बच्चों और मैंने वोट दिया है. मेरी मां आज नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें."
दिल्ली में अपना वोट डालने के बाद सांसद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति पीएम मोदी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है. जनता जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो कन्हैया कुमार की तरह जश्न मनाते हैं, केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.'
दिल्ली उत्तर पूर्वी सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने कहा, "हर जगह मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. कुछ जगह धीमी वोटिंग और मशीन के काम ना करने की शिकायते आई हैं. मैं जनता से बस इतना कहूंगा, मशीन की गड़बड़ी अपनी जगह है लेकिन हमारे हौंसले बुलंद रहने चाहिए. गर्मी बहुत है, सब्र से काम लेने की ज़रूरत है लेकिन देश और संविधान को बचाने के लिए वोट ज़रूर करना है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटे और बेटी चारों ने साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया. इसकी तस्वीर भी सामने आ रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने सिविल लाइंस स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ़्तर में बने पोलिंग बूथ पर पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के रहने वाले 97 वर्षीय पीएम हिंदुजा वोट डालने के लिए स्ट्रेचर पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “आपको आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. मैं यहां सिर्फ वोट देने आया हूं. मैंने देश और मानवता के कल्याण के लिए वोट किया है."
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज छठे चरण के लिए वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए जनता से भी वोट करने की अपील की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ़्तर में बने पोलिंग बूथ पर पूरे परिवार के साथ वोट डालने पंहुचे.
चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के पोलिंग एजेंट मुदित अग्रवाल का कहना है, ''पुलिस ने मेरा चुनाव एजेंट फॉर्म नष्ट कर दिया है और मुझे धमकी दी है कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे.'' उन्होंने कहा, “यह बूथ नं. 79 (रैनबसेरा) है. यहां कंट्रोल यूनिट काम नहीं कर रही थी. जब यह काम करने लगा तो बैलेट यूनिट ने काम करना बंद कर दिया.''
दिल्ली उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी ने एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान किया.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
पूर्व इंडियन क्रिकेटर कपिल देव ने दिल्ली लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद लोगों से अपील की कि सही उम्मीदवार चुनने के लिए वोट करें. यह बहुत जरूरी है कि आप अपने संसदीय क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवार को सांसद बनाएं.
मतदान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "INDIA गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं."
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी ने वोट डाला और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. इस दौरान राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा, "देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपये साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए."
नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट पार्टी के पर्चे लेकर आए हैं और बिना किसी डर के उन्हें जनता के साथ साझा कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सोमनाथ भारती ने शेयर किया है और चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है.
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी ली. साथ ही दोनों ने मतदान किया और जनता से अपील की कि देश के विकास के लिए वोट जरूर करें.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर कुल 8.94 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें सीटवार वोटिंग परसेंट कुछ इस प्रकार है (फीसदी में)-
चांदनी चौक- 7.83
ईस्ट दिल्ली- 8.82
नई दिल्ली- 7.04
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 10.15
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 8.99
साउथ दिल्ली- 8.88
वेस्ट दिल्ली- 9.72
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में मतदान के बाद कहा कि यह लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है.
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया. इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री ने मान लिया कि शराब नीति के तथाकथित मामले में एक भी सबूत नहीं मिला इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? आपके पास इतनी बड़ी-बड़ी एजेंसी हैं. 500 से ज्यादा जगहों पर आपने छापे मारे फिर भी एक सबूत नहीं मिला तो इससे पता चलता है कि आपका पूरा आरोप बेबुनियाद था."
रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया ने कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए."
वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वड्रा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं को हमारे संविधान को बचाने के लिए वोट करने और इस तरह से वोट करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं जिससे सकारात्मकता परिवर्तन आए.'
रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज बुद्ध विहार के प्रिंस पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे.
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए पहुंच गई हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "मैं अभी वोट डालकर आई हूं. मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और वोट डालें."
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए डाला वोट.
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए. अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा."
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा, "एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई महीनों से तैयारी चल रही थी. आज उसके एक महत्वपूर्ण परिणाम का दिन है. मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार को प्रयोग जरूर करें."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम सबको सुरक्षित रखें."
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "उनकी (आप की) हताशा देखी जा सकती है. आतिशी हर समय निराश हैं. उन पर काम का बहुत दबाव है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते." वहीं, उन्होंने यह भी कहा, "वोट डालने का अनुभव हमेशा बहुत अच्छा होता है. हमारे कानून ने हमें यह चुनने की ताकत दी है कि संसद में हमारा प्रतिनिधि कौन होगा, कौन सी सरकार हमारी सरकार चलाएगी और हमारा प्रधान मंत्री कौन होगा."
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बीजेपी पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को बाहर आना चाहिए और बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए. यह हमारी शक्ति है, यह हमारा लोकतंत्र है. सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास के लिए काम किया है."
बीजेपी पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला.
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गई.
दिल्ली में आज 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने वीडियो संदेश जारी किया है.
नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और उनके पिता स्वराज कौशल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया और अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इस दौरान बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे विकसित भारत के लिए वोट डालने के अपने अधिकार का प्रयोग करें."
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मयूर विहार फेज-1 के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने भी दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बोले, "हमने अभी-अभी अपना वोट डाला है और मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता हूं. हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें क्योंकि यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है.
दिल्ली राज्य हज अध्यक्ष और भाजपा नेता कौसर जहां ने कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपका भविष्य तय करेगा."
दिल्ली उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने अपना वोट कास्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वोट करें.
नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का कहना है, "आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी."
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, "हमारी अभी 303 सीटें हैं. 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं. हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. पहले 2 चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि "दक्षिण में बीजेपी साफ और उत्तर में हाफ", इसलिए 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा और 4 तारीख को देश उन्हें (PM मोदी) अलविदा कह देगा. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगा.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. इसके बाद लोग मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर आज ही वोटिंग हो रही है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपीउम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान माता मंदिर में प्रार्थना की. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
दिल्ली की मंत्री आतिशी की ओर से एलजी पर लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने वोटिंग से पहले एलजी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्क्त हो. प्रशासन की ओर से बीजेपी को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा.
बैकग्राउंड
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता हैं. वहीं, इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या में भी वृद्धि हुई है. राजनीतिक पार्टियां का ध्यान भी मतदान केंद्रों पर है जो कि अपने बूथ एजेंट के जरिए लोकतंत्र के महापर्व पर नजर रखे हुए हैं. चुनाव आयोग के नियमों के तहत प्रत्याशियों ने पोलिंग स्टेशन पर एक एजेंट और दो रिलीवर नियुक्त किया है.
राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीट उत्तर-पूर्व दिल्ली, पूर्व दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और चांदनी चौक है. यहां बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसका तीन सीटों पर कांग्रेस और चार सीटों पर आम आदमी पार्टी से सीधा मुकाबला है.
- उत्तर पूर्व दिल्ली पर मनोज तिवारी (बीजेपी) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली पर उदित राज (कांग्रेस) और योगेंद्र चंदौलिया (बीजेपी)
- पूर्वी दिल्ली पर हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) और कुलदीप कुमार (आप)
- नई दिल्ली पर बांसुरी स्वराज (बीजेपी) और सोमनाथ भारती (आप)
- दक्षिणी दिल्ली पर रामवीर सिंह बिधुड़ी (बीजेपी) और सही राम पहलवान (आप)
- पश्चिमी दिल्ली पर कमलजीत सहरावत (बीजेपी) और महाबल मिश्रा (आप)
- चांदनी चौक पर प्रवीण खंडेलवाल (बीजेपी) और जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)
दिल्ली में बढ़ गए फर्स्ट टाइम वोटर्स
मतदाताओं की संख्या की बात करें तो इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. 2.52 लाख मतदाता दिल्ली में पहली बार वोट करेंगे. 1.52 करोड़ मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 82,12,794, महिला मतदाताओं की संख्या 69,87.914 और थर्ड जेंडर की संख्या 1228 है.
चुनाव आयोग की पुख्ता तैयारी
जहां तक तैयारियों की बात की जाए तो निर्वाचन आयोग ने राजधानी में कुल 2,627 स्थानों पर 13,637 पोलिंग बूथ बनाए हैं. इनमें से 429 संवेदनशील घोषित किया गया है. वेटिंग एरिया में शेड, कूलर, पंखों और पानी का इंतजाम किया गया है. बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए खास व्यवस्था की गई है. दोनों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी गई है तो वहीं मतदान केंद्र पहुंचने के लिए रैंप बनाए गए हैं और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है.
चुनाव के लिए एक लाख मतदान कर्मियों को लगाया गया है जबकि सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्धसैनिक बल और होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. सीएपीएफ की 46 कंपनियां, 19000 होम गार्ड और दिल्ली पुलिस के 33000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: दिल्ली में वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने की PM मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -