Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण यानी 25 को मतदान होंगे. मतदान से पहले लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशियों ने जीत के लिए दमखम लगा दिया है. दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. मतदाताओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाए गये हैं. नोडल ऑफिसर की तैनाती करने के साथ चुनाव आयोग ने नंबर भी जारी किए हैं.
इन अधिकारियों के नंबरों पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी
● चांदनी चौक: कपिल कोहली 8368079252,011-20872028
● उत्तरी पूर्वी दिल्ली: सुरेश चंद 9868282971, 011-22132054
● पूर्वी दिल्ली: सुनील कुमार 9968854545, 1800-11-1406 एवं 011-22010004
● नई दिल्ली: रश्मि मनचंदा 9911325330, 011-23075139
● उत्तरी पश्चिमी दिल्ली: राकेश दहिया 9868810716, 1800-11-1401 एवं 011-20896360
● पश्चिमी दिल्ली: सौरभ कुमार 8982595027, 011-25107440
● दक्षिणी दिल्ली: पीयूष कुमार मुदगल 9887624255, 011-20860811
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स को मिलेगी ये सुविधा
25 मई को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केंद्र पर रैंप बनाए गए हैं और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है. दिव्यांगता के कारण मतदान करने में असमर्थ वोटर्स पीठासीन अधिकारी की अनुमति से रिश्तेदार को बतौर मददगार मतदान खंड तक ले जा सकते हैं. शर्त है कि मददकर्ता की आयुव 18 साल से क नहीं होने चाहिए. पुलिस कर्मियों और मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
मतदान के दिन 35 हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे. दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की 46 कंपनियां, होम गार्ड, ड्रोन टीम, सीसीटीवी सर्विलांस टीमें भी तैनात रहेंगी. संवेदनशील बूथों के पास 46 ड्रोन तैनात किए जाएंगे. ड्रोन मतदान केन्द्र के अलावा आसपास की भी निगरानी करेंगे. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिये भी कई जगहों की निगरानी की जाएगी.
बीते शनिवार से अर्धसैनिक बलों के लगभग 3500 जवान सुरक्षा में जगह-जगह तैनात हो गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में पांच हजार होम गार्ड और अर्धसैनिक बलों की कुल 46 कंपनियां तैनात रहेंगी. बीते शनिवार से अर्धसैनिक बलों के लगभग 3500 जवान सुरक्षा में जगह-जगह तैनात हो गए हैं.
डीसीपी संभालेंगे जिले के बूथों की सुरक्षा का जिम्मा
छठे चरण का चुनावी शोर गुरुवार शाम से थम जाएगा. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 2600 से ज्यादा मदतान केंद्र बनाए जा रहे हैं. 13 हजार से ज्यादा बूथों पर मतदान की व्यवस्था की जा रही है. 7 से 12 बूथ वाले केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी संभालेंगे. एसीपी के कांधों पर भी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. प्रत्येक जिले के सभी बूथों की सुरक्षा डीसीपी संभालेंगे.
'स्वाति मालीवाल वाला षड्यंत्र विफल होने के बाद अब BJP...', सीएम केजरीवाल को लेकर AAP का बड़ा दावा