Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली लोकसभा की सात सीटों पर मतदान में अब डेढ़ महीने से भी कम समय रह गया है. सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बीजेपी और AAP-कांग्रेस गठबंधन (INDIA Alliance) के बीच आरोप प्रत्यारोप भी चरम पर पहुंच गया है. इस बीच दक्षिण दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सब कुछ बलिदान करने को तैयार हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने पिछले नौ साल के दौरान राष्ट्रीय राजधानी को लूटा है." 


 






'अपनी पहचान लुटाने नहीं आया'


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से मैं दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं, आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम दिल्ली में विकास का एक नया इतिहास लिखेंगे. दिल्ली की राजनीति में 53 साल से सक्रिय हूं. इस दौरान मैंने लोगों के बीच रहकर अपनी अलग पहचान बनाई है. लोकसभा चुनाव में उसे लुटाने नहीं आया. दक्षिण दिल्ली और इससे लगते दिल्ली देहात के क्षेत्रों में विकास कार्यों पर जोर दूंगा. जो काम अभी तक अधूरे पड़े हैं या नहीं हुए हैं, उसे पूरा करूंगा. 


इससे पहले, उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल जाने के बाद से दिल्ली ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि एक मंत्री इस्तीफा दे रहा है और उसका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में अन्य महत्वपूर्ण कार्य रुके हुए हैं. यहां तक कि कैबिनेट की बैठक भी नहीं हो रही है. 


'बिजली, पानी सहित अन्य फ्री की सुविधाएं जारी रहेंगी'


आम आदमी पार्टी इस बात पर अड़ी है कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. इस संवैधानिक संकट के समय जनता के मन में अनेक आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं. संकट के इस समय में एलजी ने जनता को आश्वासन दिया है कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी. बिजली, पानी और अन्य योजनाएं जारी रहेंगी क्योंकि ये योजनाएं भारत सरकार और एलजी द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा है. बजट का हिस्सा बनने के बाद यह किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की बपौती नहीं रह जाती.


सीएम दें अपने पद इस्तीफा 


बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति अभूतपूर्व है. ऐसा इसलिए कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मुख्यमंत्री जेल से सरकार चलाने पर जोर दे रहा हो. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें.


ABP Cvoter Delhi Opinion Polls: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगे कितने वोट? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े