Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज 25 मई को छठे चरण में मतदान हो रहा है. दिल्ली के मतदाता भी मतदान के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं, इनमें सबसे ज्यादा उत्साहित वे मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. लेकिन, दिल्ली में मतदाताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो आज होने वाले मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर चुका है और वे आज मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे.
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया है. इसके लिए बाकायदा उन्हें प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा भी की गई है. दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के इस चुनाव बहिष्कार में दिल्ली के टैक्सी बसों के मालिक एवं चालक भी शामिल होंगे.
ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि उन्होंने बीते 24 अप्रैल को ही प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी थी. बावजूद इसके वे अपनी मांगों को पूरा करवाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने सभी मुख्य राजनीतिक पार्टी के मंत्रियों, उनके अध्यक्ष और पदाधिकारियों से मिलने का समय तक मांगा था ताकि उन्हें चुनाव बाद उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन मिल सके. लेकिन, किसी भी राजनितिक पार्टी के लोगों ने न तो उन्हें मिलने का समय दिया और न ही किसी की तरफ से उन्हें संतोषजनक आश्वासन ही मिला.
ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 10 सालो से उनकी जायज मांगों को सरकारों की ओर से अनसुना किया जा रहा है. वे लगातार अपनी मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी उनकी समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा.
इन आठ मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन कर रहा चुनाव का विरोध
● पैनिक बटन के नाम पर कर्रोड़ो रूपए का भ्रष्टाचार हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर एक भद्दा मजाक बनाया गया है.
● स्पीड लिमिट डिवाइस (स्पीड गवर्नर ) के कारण महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है, महिलाओं की इज्जत और उनकी जानमाल को खतरा है.
● MCD टोल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
● प्रदूषण के नाम पर गाड़ियों को स्क्रैप (कूड़ा) बनाया जा रहा है.
● प्रदूषण के नाम पर ग्रेप सिस्टम लगाकर 20 हजार तक के जुर्माने लगाए जाते हैं.
● RFID MCD टोल टैक्स से नाजायज पैसे लगातार काटे जा रहे हैं.
● उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट /चुनाव अधिकारी द्वारा टूरिस्ट बसों को जबरजस्ती सीज कर उन्हें इलेक्शन ड्यूटी मे लगाया गया और उन बसों के पैसे भी नहीं दिए गए.
● आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की सालना फीस भरने के बावजूद जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश दोबारा से रोड टैक्स वसूल रहे हैं.
कई बार धरना प्रदर्शन के बाद नहीं हुई सुनवाई
संजय सम्राट ने बताया कि दिल्ली ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन इन 8 मुद्दों पर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुकी और काफी पत्र भी इन सब विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों को लिख चुके, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए वे सभी टैक्सी और बस मालिक-चालक आज 25 मई के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहें हैं. हालांकि, उन्हें काफी खेद है कि वे मतदान नहीं करेंगे, जिसकी वजह केंद्र और दिल्ली सरकारों और बड़े अधिकारियों की ओर से उनकी मांगों की अनदेखी करना है.
यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election Phase 6 Voting Live: दिल्ली में वोटिंग जारी, राघव चड्ढा ने जारी किया वीडियो संदेश