(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली की महिलाएं तय करेंगी उम्मीदवारों की किस्मत, मतदाता सूची में शामिल हुईं 73 फीसदी फीमेल वोटर्स
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.
Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, दिल्ली समेत देश भर में पॉलिटिकल पार्टियां भी अब पूरे जोर-शोर के साथ इस चुनावी समर को जीतने में लग गई है. अब जब बात चुनाव की हो रही है तो मतदाताओं की बात होनी स्वाभाविक है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की आबादी में एक करोड़ 43 लाख 27 हजार 649 मतदाता थे, जिनमें से 60.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.
वहीं, इस बार के चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं की संख्या 2.72 प्रतिशत से बढ़कर एक करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 हो गई है. इससे दिल्ली में बीते पांच वर्षों में करीब चार लाख मतदाता बढ़े हैं. खास बात यह है कि इन मतदाताओं में पुरुषों की तुलना महिला मतदाताओं की संख्या दुगनी से ज्यादा बढ़ी है.
दुगुनी से ज्यादा बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या
इन बढ़े हुए मतदाताओं में 73.25 प्रतिशत महिलाएं हैं. इस वजह से पिछले लोकसभा के मुकाबले इस बार महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 86 हजार से ज्यादा हो गई है. जिससे इस चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होने जा रही है. बात करें कुल मतदाताओं में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या की तो इस बार के एक करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 मतदाताओं में 7986572 पुरुष मतदाता हैं.
वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 6730371, जबकि अन्य की संख्या 1176 है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली के महिला मतदाताओं की संख्या 6444347 थी. इस प्रकार इस बार के चुनाव में 286024 महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या में 103939 की बढ़ोतरी हुई है.
परिस्थितियों में आया बदलाव
बात करें दिल्ली की लोकसभा सीट के अनुसार इस बार के मतदाताओं की संख्या की तो, चांदनी चौक में 1609730, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2381442, पूर्वी दिल्ली में 2062423, नई दिल्ली में 1481338, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 2472910, पश्चिमी दिल्ली में 2488831, दक्षिणी दिल्ली में 2221445 है. इनमें सबसे ज्यादा 46.67 प्रतिशत महिला मतदाताओं की संख्या है, वहीं नई दिल्ली में सब्जी कम महिला मतदाता हैं. जबकि पिछली बार उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिला मतदाता थीं, और चांदनी चौक क्षेत्र में सबसे कम.
दिल्ली में होगा 25 मई को छठे चरण में मतदान
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही दिल्ली समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सात चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. दिल्ली में एक चरण में मतदान होगा. दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार राजधानी दिल्ली के सातों सीटों पर BJP और आम आदमी पार्टी, कांग्रेस गठबंधन I.N.D.I.A के बीच सीधा टक्कर है.
ये भी पढ़ें: ED के समन पर बांसुरी का AAP पर हमला, बोलीं- 'दिल्ली के CM ने केस को खुद न्योता दिया'