सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में किया रोड शो, बोलीं- तानाशाही की तरफ जा रहा देश
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को जबरन जेल में डाला है.
Sunita Kejriwal Road Show: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही हैं. सुनीता केजरीव वेस्ट दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
अपने भाषण के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री और मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने (बीजेपी) पिछले एक महीने से जबरदस्ती जेल में डाला हुआ है, किसी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं कहा. इसके बावजूद मुख्यमंत्री जेल में हैं.
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, "अभी जांच चल रही है, अगर ये जांच 10 साल चलेगी तो क्या 10 साल उन्हें जेल में रखेंगे. पहले कोई भी आदमी जेल में तब ही जाता था, जब कोई अदालत उसको दोषी करार करती थी. अभी इनका नया सिस्टम आया है, जब तक जांच चलेगी, जब तक मुकदमा चलेगा, तब तक वह जेल में रखेंगे, यह तो सरासर गुंडागर्दी है."
"आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं"🔥@KejriwalSunita जी ने किया पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की जनता को सम्बोधित 💯👇#KejriwalKoAshirwad pic.twitter.com/S8Igv58q6V
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2024
'जेल जाते ही द कर दिया इंसुलिन'
पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, "सीएम केजरीवाल को पिछले 22 सालों से शुगर की बीमारी है. वह रोज इंसुलिन लेते हैं." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल जाते ही सीएम केजरीवाल का इंसुलिन बंद कर दिया गया. इनकी इंसुलिन बंद कर दी है और शुगर 300 से ऊपर पहुंच गई है, ऐसे तो उनकी किडनी, लीवर सब खराब हो जाएगा. इसके लिए भी अदालत में जाना पड़ा.
'लोग अरविंद केजरीवाल को इतना क्यों पसंद करते हैं'
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह क्या केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. मैं जानती हूं आप सबको सीएम अरविंद केजरीवाल से बहुत प्यार है. इन लोगों को यही बात खटकती है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को इतना क्यों पसंद करते हैं. अब यह बताइए अरविंद केजरीवाल का क्या दोष है. इनका कसूर है कि इन्होंने दिल्ली में बिजली फ्री कर दी.
'आपके मुख्यमंत्री शेर हैं'
आगे उन्होंने कही कि पहले पावर खूब कटते थे लेकिन अब कोई पावर कट नहीं होता, 24 घंटे बिजली रहती है, आपके बच्चों के लिए उन्होंने स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाई और अब हर महीने महिलाओं को एक- एक हजार रुपये देंगे, इसीलिए उन लोगों ने उनको गिरफ्तार कर लिया. आपके मुख्यमंत्री शेर हैं कोई उन्हें हिला नहीं सकता.
'इस देश को बचा लो'
सुनीता केजरीवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को कोई झुका नहीं सकता कोई तोड़ नहीं सकता, भारत माता की वह सच्चे लाल है, आज भारत मां की ये बेटी आप से विनती करती है इस देश को बचा लो, इस भारत मां को बचा लो, यह देश तानाशाही की ओर जा रहा है, तानाशाही से बचा लो, अपने वोट की ताकत को समझो, अपने वोट को 25 मई को आपको वोट देने जाना है, सभी को जाना है सभी जाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने जनता से वोट गिराने के लिए प्रॉमिस भी कार्रवाई."
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल ने नहीं दी सुनीता केजरीवाल को CM केजरीवाल से मिलने की इजाजत, AAP ने लगाया आरोप