ABP CVoter Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान एक जून को संपन्न होने के बाद एग्जिट पोलों के रुझान भी सामने आ गए हैं. साल 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी को दिल्ली में छह से सात या फिर सभी सीटों पर जीत के कयास लगाए जा रहे हैं. यहां तक कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बार इंडिया गठबंधन के आप-कांग्रेस को एक से दो सीटें मिलने की संभावना है.
फिलहाल, दिल्ली की सात सीटों सहित 543 सीटों में से किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, ये 4 जून को पता चलेगा, लेकिन अलग-अलग एग्जिट पोल के रुझानों से ये साफ हो गया है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बन सकती है. हालांकि, गठबंधन के नेताओं के नेताओं का दावा है कि चार जून का इंतजार कीजिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता का मत चौंकाने वाला साबित होगा.
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान के बाद से ही यहां के मतदाता एग्जिट पोल के रुझानों का इंतजार कर रहे थे. एग्जिट पोल में 'सियासी परंपरा' बदलने के संकेत नही मिल रहे हैं, लेकिन ये भी संकेत हैं कि बीजेपी की सभी सातों सीटें लगातार तीसरी बार जीतनें की उसकी हसरतें इस बार पूरी न हो. ऐसा इसलिए कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है, और एक से दो सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत की संभावना अभी भी बरकरार है.
एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी?
- एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार दिल्ली में BJP को होगा नुकसान होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. दिल्ली की 7 सीटों में से एनडीए को 4 से 6 और इंडिया गठबंधन को 1 से 3 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
- इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार BJP को 54 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. 44 फीसदी वोट इंडिया गठबंधन को मिलने की संभावना है. BJP को छह से 7 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन केा 0 से1 सीट मिलने की संभावना है.
- न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी 6 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.बीजेपी को 52 प्रतिशत वोट और इंडिया ब्लॉक के सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.
- इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी 6 से सात, इंडिया गठबंधन 0 से एक, रिपब्लिक भारत मैटरिज के पोल में बीजेपी को पांच से सात और इंडिया गठबंधन को शून्य से दो सीटें मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, इंडिया न्यूज डी-डायनेमिक, जन की बात, न्यूज 24 टूडेज चाणक्य, न्यूज नेशन, टीवी नाइन भारतवर्ष-पोलस्टार में बीजेपी को फिर 7 में से 7 सीटें जीतने का अनुमान है.