Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. इस समय वोटों की गिनती जारी है. राष्ट्रीय राजधानी की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई  को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग की तरफ से 11 बजे जारी किए गए रुझानों के मुताबिक, सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं एक चांदनी चौक सीट पर  कांग्रेस आगे चल रही है.


चांदनी चौक से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल 25276 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं, जबकि, बसपा के अबुल कलाम आजाद इस समय 244 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 


पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा 6438 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार इस समय 10459 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज 1509 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती इस समय 13978 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी इस समय 7052 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार 13288 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 


उत्तर पश्चिम दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया 16068 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कांग्रेस के उदित राज 29280 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 


साउथ दिल्ली: साउथ दिल्ली से बीजेपी के रामवीर सिंह भादुरी 6424 वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर 35603 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी के साही राम हैं. 


पश्चिमी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी की कमलजीत सहरावत इस समय 17388 वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, 40967 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Manoj Tiwari vs Kanhaiya Kumar: मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार की सीट पर कौन आगे और कौन पीछे?