Delhi Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से क्लीन स्वीप कर सबको चौंका दिया. इस बीच राजधानी में कहां किस समुदाय के वोटर्स ने किस पार्टी को वोट किया, इसका लेखा-जोखा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी की सात संसदीय सीटों के लिए हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में सेंध लगाई, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों ने मुस्लिम समुदाय के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया. 


बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हराकर लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा किया है. दिल्ली की कुल 70 सीटों में से 13 एससी (SC) आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं. ये सभी आरक्षित सीटें फिलहाल आप विधायकों के पास हैं. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से हर में 10 विधानसभा क्षेत्र शामिल है.


एससी आरक्षित क्षेत्रों में किसे मिले कितने वोट?


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक लोकसभा सीटों में फैले लगभग सात विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें शहर में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों में इन आरक्षित सीटों पर बीजेपी की जीत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा, कोंडली और त्रिलोकपुरी के एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में अपने निकटतम AAP प्रतिद्वंद्वी कुलदीप कुमार की तुलना में अधिक वोट पाने में कामयाब रहे.


यहां तक ​​कि कुलदीप कुमार को दिल्ली विधानसभा में उनके प्रतिनिधित्व वाले कोंडली में मल्होत्रा ​​से भी कम वोट मिले. उन्हें मल्होत्रा ​​को मिले 59,551 वोटों के मुकाबले 57,985 वोट मिले. उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ जीत हासिल करने वाले मनोज तिवारी को आरक्षित गोकलपुर विधानसभा सीट पर 80,757 वोट मिले. कन्हैया 70,159 वोट पाने में कामयाब रहे. सीमापुरी में कुमार को तिवारी से थोड़ा अधिक वोट मिले. तिवारी को मिले 61,017 वोटों के मुकाबले उन्हें 66,604 वोट मिले. 


उत्तर पश्चिम दिल्ली सुरक्षित लोकसभा सीट पर बीजेपी के योगेन्द्र चंदोलिया ने कांग्रेस के उदित राज को 2.9 लाख से अधिक वोटों से हराया. चंदोलिया को बवाना, नांगलोई जाट और मंगोलपुरी के एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में भी अधिक वोट मिले, जबकि राज को संसदीय क्षेत्र के तहत सुल्तानपुरी आरक्षित सीट पर अधिक वोट मिले. बीजेपी की नई दिल्ली लोकसभा सीट की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज को आरक्षित करोलबाग विधानसभा क्षेत्र में 52,562 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 45,416 वोट मिले. पटेल नगर आरक्षित सीट पर भी बांसुरी स्वराज को भारती से ज्यादा वोट मिले.


पटेल नगर के मौजूदा विधायक राज कुमार आनंद, जिन्होंने हाल ही में केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र से केवल 1,170 वोट पाने में कामयाब रहे. कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत मादीपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी अधिक वोट मिले. उन्होंने आप के महाबल मिश्रा को 1.9 लाख से अधिक वोटों से हराया. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी विजेता रामवीर सिंह बिधूड़ी को भी देवली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार सही राम की तुलना में अधिक वोट मिले. 


मुस्लिम बहुल इलाकों में किस पार्टी को ज्यादा वोट?


मुस्लिम वोटर्स की अच्छी खासी संख्या वाले विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा. मुस्लिम वोटर्स की अच्छी खासी संख्या वाले सीलमपुर, बाबरपुर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के कन्हैया कुमार को बीजेपी के मनोज तिवारी से कहीं अधिक वोट मिले. सीलमपुर में मनोज तिवारी को 37,697 वोटों के मुकाबले कन्हैया को 88,708 वोट मिले. चांदनी चौक में बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल की तुलना में कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत मटिया महल, चंडी चौक और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्रों में अधिक वोट मिले. 


जेपी अग्रवाल को मटिया महल में 65,912 वोट मिले, जबकि खंडेलवाल को 18,299 वोट मिले, जिन्होंने अंततः चांदनी चौक सीट जीती. पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के तहत ओखला आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ​​की तुलना में अधिक वोट हासिल करने में सफल रहे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: दिल्ली में 10 साल में AAP नहीं खोल पाई खाता, पंजाब में 25 फीसदी से कम वोट शेयर