Delhi Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव का परिणाम लगभग साफ हो चुका है और एनडीए को एक बार फिर से बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, बीजेपी को इस बार बड़ा झटका यूपी, महाराष्ट्रा और पश्चिम बंगाल से मिला है, जिस कारण बीजेपी अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा हांसिल करने में असफल होती हुई दिख रही है. 


लेकिन अप्रत्याशित रूप से दिल्ली की सभी सात सीटों समेत इस लोकसभा चुनाव में संभावित हार के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन में खुशी का माहौल है और उनके चेहरों पर मुस्कुराहट नजर आ रही है. 


पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद: देवेन्द्र यादव
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में इस जनादेश का सम्मान करते हुए हार को स्वीकार लिया है. उन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद कठिन परिश्रम और एकजुटता से काम करने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा की चुनाव के नतीजे जो भी रहे परंतु यह बहुत अहम है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव में इंडिया गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर सभी सीटों पर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक की जीत और दूसरे की हार होती है, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में मिले जनादेश को स्वीकार करती है.


उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने पर दिल्ली की जनता का भी धन्यवाद किया. यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि तानाशाही और प्रशासनिक हठधर्मिता के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़नी है और कांग्रेस पार्टी यह संघर्ष तब तक जारी रखेगी, जब तक वे अंतिम व्यक्ति तक को न्याय नही दिला देते.


दिल्ली में मजबूती के साथ करेंगे वापसी
इस हार में सकारात्मकता ढूंढते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों मिले मतदान से साफ संदेश मिलता है कि कांग्रेस दिल्ली में वापसी करेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता ने मतदाता तक पहुंच कांग्रेस की विचारधारा को उन तक पहुंचाया है. अब आने वाले समय में वे संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और दिल्ली में मजबूती के साथ वापसी करेंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए'