Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए'
Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. आपको हम पल-पल के अपडेट्स देते रहेंगे, जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
LIVE
![Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए' Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/8239e4e9b97fe74bedd74cc8f81adb2f1717461726802367_original.jpg)
Background
Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: देश की सभी लोकसभा सीटों पर आज होने वाली मतगणना (Voting) के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी. जब ईवीएम की गिनती पूरी हो जाएगी फिर वीवीपैट (VVPAT)की पर्चियों को गिना जाएगा. राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) समेत सभी दल के प्रत्याशी और निर्दलीय बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान कराया गया. यहां की सात सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनकी किस्मत का फैसला मतगणना से होगा. 18वीं लोकसभा के लिए कराए गए चुनाव में 58.69 प्रतिशत वोटिंग हुई जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 1.91 प्रतिशत कम है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई जहां 62.89 वोट पड़े जबकि सबसे कम वोटिंग नई दिल्ली सीट पर हुई जहां 55.43 प्रतिशत मत पड़े. उत्तर-पूर्व दिल्ली को छोड़कर कोई भी निर्वाचन क्षेत्र वोट के के मामले में 60 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छू पाया.
बीजेपी की निगाह हैट्रिक पर
दिल्ली की लोकसभा सीटों में नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली है. यहां बीजेपी और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और आप) के बीच मुख्य मुकाबला है. वैसे बीजेपी के लिए सभी सीटें अहम हैं क्योंकि पिछले दो चुनावों में वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही है और इस बार उसकी नजर हैट्रिक पर है. लेकिन कुछ सीटों पर आम और खास सभी लोगों की नजर है जिनमें उत्तर-पूर्व दिल्ली और नई दिल्ली सीट है.
ये हैं चुनाव के बड़े चेहरे
नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और बीजेपी की बांसुरी स्वराज के बीच फाइट है. बांसुरी पेशे से वकील हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. चुनाव से वह राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी दो बार सांसद रही हैं और पिछले दो चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन को हराया था. ऐसे में यह सीट पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के लिए साख की भी लड़ाई है.
उत्तर-पूर्व दिल्ली में कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार के उतारने पर इसकी चर्चा तेज हो गई. वह बीजेपी के दो बार के सांसद मनोज तिवारी को टक्कर दे रहे हैं. हालांकि नतीजों से पता चलेगा कि दोनों के बीच फाइट कितनी क्लोज रही है.
Delhi Lok Sabha Election Results Live: नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अब जरा सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें PM पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन देश की जनता समझ गई कि इन्हें 400 पार संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने के लिए चाहिए था. यह चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि देश नफरत की बुनियाद पर नहीं बल्कि मोहब्बत की बुनियाद पर बनेगा.
Delhi Lok Sabha Election Results 2024: मनोज तिवारी-बांसुरी स्वराज आगे, कन्हैया कुमार पीछे
दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी
पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी
कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं.
Delhi Lok Sabha Election Results Live: 400 पार का नारा देने वाले लोग अब कहां हैं- अनिल चौधरी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा, "400 पार का नारा देने वाले लोग अब कहां हैं? बीजेपी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. कुछ सीटें ऐसी हैं जहां अंतर बहुत कम है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, तस्वीर साफ होती जाएगी और इंडिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है. लोग राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के घोषणापत्र के साथ हैं.
Delhi Lok Sabha Election Results 2024: मनोज तिवारी क्या बोले?
उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष नेतृत्व और क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सभी ने मुझे आशीर्वाद दिया है. हम दिल्ली की सभी सातों सीटें जीत रहे हैं. हम देश में भी सरकार बना रहे हैं. निश्चित रूप से यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी हमने उम्मीद की थी, लेकिन यह संख्या बढ़ेगी और हम 300 के पार जाएंगे. एनडीए एकजुट है और देश की जनता की सेवा में एक साथ आगे बढ़ेगा.
Delhi Lok Sabha Election Results Live: कन्हैया कुमार पीछे
दिल्ली की उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार इस समय पीछे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी आगे चल रहे है. मनोज तिवारी को अबतक 328070 वोट मिले हैं. वहीं कन्हैया कुमार को 252835 मिले हैं. इस तरह 75235 वोटों से कन्हैया कुमार पूछे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)