Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, 'पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए'

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. आपको हम पल-पल के अपडेट्स देते रहेंगे, जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 04:56 PM
Delhi Lok Sabha Election Results Live: नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अब जरा सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें PM पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन देश की जनता समझ गई कि इन्हें 400 पार संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने के लिए चाहिए था. यह चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि देश नफरत की बुनियाद पर नहीं बल्कि मोहब्बत की बुनियाद पर बनेगा.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: मनोज तिवारी-बांसुरी स्वराज आगे, कन्हैया कुमार पीछे

दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.


चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी
पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी


कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: 400 पार का नारा देने वाले लोग अब कहां हैं- अनिल चौधरी

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा, "400 पार का नारा देने वाले लोग अब कहां हैं? बीजेपी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. कुछ सीटें ऐसी हैं जहां अंतर बहुत कम है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, तस्वीर साफ होती जाएगी और इंडिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है. लोग राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के घोषणापत्र के साथ हैं.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: मनोज तिवारी क्या बोले?

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष नेतृत्व और क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सभी ने मुझे आशीर्वाद दिया है. हम दिल्ली की सभी सातों सीटें जीत रहे हैं. हम देश में भी सरकार बना रहे हैं. निश्चित रूप से यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी हमने उम्मीद की थी, लेकिन यह संख्या बढ़ेगी और हम 300 के पार जाएंगे. एनडीए एकजुट है और देश की जनता की सेवा में एक साथ आगे बढ़ेगा.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: कन्हैया कुमार पीछे

दिल्ली की उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार इस समय पीछे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी आगे चल रहे है. मनोज तिवारी को अबतक 328070 वोट मिले हैं. वहीं कन्हैया कुमार को 252835 मिले हैं. इस तरह 75235 वोटों से कन्हैया कुमार पूछे हैं.

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आगे

दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आग चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का ताजा रुझनों के हिसाब से खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में कौन आगे?

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है. आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: दिल्ली में बीजेपी 4 और इंडिया गठबंधन 3 सीटों पर आगे

दिल्ली में बीजेपी 4 और इंडिया गठबंधन 3 सीटों पर आगे है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार बांसुरी स्वाराज पीछे चल रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार बांसुरी स्वाराज पीछे चल रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: दिल्ली में बीजेपी 4 सीटों पर आगे

दिल्ली में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के रुझाने के मुताबिक बीजेपी 4 सीटों पर आगे है.

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली में इंडिया गठबंधन बीजेपी से आगे

दिल्ली में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन 4 सीटों पर आगे है. 

Delhi Lok Sabha Election Results Live: दिल्ली में एक सीट पर AAP आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अब तक लगभग 56 प्रतिशत वोट मिले हैं.

Delhi Lok Sabha Election Results: मनोज तिवारी आगे और कन्हैया कुमार पीछे

दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी इस समय आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकसाथ चुनाव लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे

दिल्ली में सभी 7 सीटों पर इस समय बीजेपी आगे चल रही है. अभी शुरुआती रुझान आए हैं. शुरुआती रुझान में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए झटका कहा जा सकता है.

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली में 2-2 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे

दिल्ली में 2 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस भी दो सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली में बीजेपी आगे

दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पीछे चल रही है. बीजेपी 7 तो वहीं कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results: बांसुरी स्वराज आगे

नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं. बांसुरी स्वराज सुषमा स्वाराज की बेटी हैं और दिल्ली बीजेपी की बड़ी नेता है. उन्होंने जीत का भी दावा किया है.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां कई दिग्गज मैदान में है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी रही है, जिनका मुकाबला बीजेपी से है.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: तीसरी बार मोदी सरकार- बांसूरी स्वराज

दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार बांसूरी स्वराज ने कहा है कि मैं जानती हूं तीसरी बार मोदी सरकार, आज भारत की जनता चयन करेगी विकसीत भारत की. बता दे कि 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: गुजरात, हरियाणा और पंजाब में AAP अच्छा करेगी- संदीप पाठक

दिल्ली में आप नेता संदीप पाठक ने कहा है कि गुजरात में हमलोग बहुत अच्छा चुनाव लड़े. पंजाब और हरियाणा में भी हमलोग बहुत अच्छा चुनाव लड़े. इस देश की जनता को गुडागर्दी पसंद नहीं है. नतीजे जनता के फेवर में होंगे. असम ,गुजरात, हरियाणा और पंजाब में आप अच्छा करेगी.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: इस बार हम अद्भुत परिणाम देखेंगे- सोमनाथ भारती

आप नेता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने आज वोटों की गिनती से पहले कहा कि आज देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज यह तय होगा कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं. जनता में जिस तरह की लहर हमने देखी, जो भाजपा को हराना चाहती थी, मुझे विश्वास है कि इस बार हम अद्भुत परिणाम देखेंगे और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.

Delhi Lok Sabha Election Results: मतगणना से पहले संजय सिंह का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मतगणना से पहले कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. हम 295 से अधिक सीटें हासिल करेंगे. एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है. सबने देखा कि लोगों ने इस बार रोजगार और लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट दिया है. जनता के एग्जिट पोल में कहा गया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: बांसुरी स्वराज ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में की पूजा

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की. इससे पहले  चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Delhi Lok Sabha Election Results: आज का दिन बहुत बड़ा- कमलजीत सहरावत

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा, "आज का दिन बहुत बड़ा दिन है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली और भारत के लिए. जनता द्वारा दिए गए वोटों का नतीजा आज सामने आएगा. मुझे उम्मीद है कि जनता ने पिछले 10 सालों में किए गए कामों के लिए हमें आशीर्वाद दिया है.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: वोटों की गिनती से पहले क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया?

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया ने कहा है कि एग्जिट पोल एक ही बात कह रहे हैं 400 पार. यह विपक्ष की बुरी आदत है. उन्हें जनादेश स्वीकार करना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश के लिए जो कुछ भी किया, जनता मतदान के दिन का इंतजार कर रही थी. आज देशभर में मतगणना हो रही है. यह सुबह 8 बजे शुरू होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि दोपहर 12 बजे तक आने वाले रुझानों के साथ ही पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बन जाएंगे और शाम 4 बजे तक यह '400 पार' हो जाएगा.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: बीजेपी मुख्यालय में तैयार की जा रहीं पुरी और मिठाइयां

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पुरी और मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. वहीं चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Delhi Lok Sabha Election Result Live: चुनाव लूट लिया गया है- जगदीश शर्मा

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, "मैंने 6 दिन पहले ही कहा था कि चुनाव लूट लिया गया है, यह (वोटों की गिनती) सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि देश के लोग संविधान व्यवस्था में विश्वास करते हैं. कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आएंगे, लेकिन मैं संवैधानिक परिणाम का इंतजार नहीं करूंगा. हम 10 साल से हार रहे हैं और फिर भी हम लड़ रहे हैं, हर दिन लड़ रहे हैं. मेरे नेता लोगों के साथ खड़े हैं, वे अपने काम के प्रति सच्चे हैं."

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली की सातों सीटों पर जीतेगी बीजेपी- प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना पर कहा कि चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं. दिल्ली की सातों सीटें भी भाजपा बहुमत से जीत रही है.

Delhi Lok Sabha Election Results Live: दिल्ली में वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली के सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के आज परिणाण आ जाएंगे. साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने यहां की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: 8 बजे से शुूरू होगी वोटों की गिनती

देश में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद रुझान सामने आने लगेंगे. दिल्ली की 7 सीटों के परिणाम आएंगे. यहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में चुनावी लड़ाई है.

बैकग्राउंड

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: देश की सभी लोकसभा सीटों पर आज होने वाली मतगणना (Voting) के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी. जब ईवीएम की गिनती पूरी हो जाएगी फिर वीवीपैट (VVPAT)की पर्चियों को गिना जाएगा. राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) समेत सभी दल के प्रत्याशी और निर्दलीय बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 


दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान कराया गया. यहां की सात सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनकी किस्मत का फैसला मतगणना से होगा. 18वीं लोकसभा के लिए कराए गए चुनाव में 58.69 प्रतिशत वोटिंग हुई जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 1.91 प्रतिशत कम है. सबसे अधिक वोटिंग उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई जहां 62.89 वोट पड़े जबकि सबसे कम वोटिंग नई दिल्ली सीट पर हुई जहां 55.43 प्रतिशत मत पड़े. उत्तर-पूर्व दिल्ली को छोड़कर कोई भी निर्वाचन क्षेत्र वोट के के मामले में 60 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छू पाया. 


बीजेपी की निगाह हैट्रिक पर 
दिल्ली की लोकसभा सीटों में नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली है. यहां बीजेपी और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और आप) के बीच मुख्य मुकाबला है. वैसे बीजेपी के लिए सभी सीटें अहम हैं क्योंकि पिछले दो चुनावों में वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही है और इस बार उसकी नजर हैट्रिक पर है. लेकिन कुछ सीटों पर आम और खास सभी लोगों की नजर है जिनमें उत्तर-पूर्व दिल्ली और नई दिल्ली सीट है.


ये हैं चुनाव के बड़े चेहरे
नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और बीजेपी की बांसुरी स्वराज के बीच फाइट है. बांसुरी पेशे से वकील हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. चुनाव से वह राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी दो बार सांसद रही हैं और पिछले दो चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन को हराया था. ऐसे में यह सीट पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के लिए साख की भी लड़ाई है.


उत्तर-पूर्व दिल्ली में कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार के उतारने पर इसकी चर्चा तेज हो गई. वह बीजेपी के दो बार के सांसद मनोज तिवारी को टक्कर दे रहे हैं. हालांकि नतीजों से पता चलेगा कि दोनों के बीच फाइट कितनी क्लोज रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.