Delhi Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार जनता ने किस पर भरोसा जताया है, इसका फैसला हो गया है. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली. सिर्फ बीजेपी की बात करें तो 240 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के 233 सीटों पर जीत मिली.


वहीं देश की राजधानी दिल्ली के चुनावी नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाई. दिल्ली में बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन था. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नहीं मिली. वहीं बीजेपी सातों सीट जीतने में कामयाब रही.


दिल्ली में कई हॉट सीट थी, जिनकी चर्चा लोकसभा चुनाव के दौरान हर तरफ की गई. आइए जानते हैं कि वीआईपी सीटों पर किसने जीत हासिल की?


मनोज तिवारी और कन्हैया में से कौन जीता?
सबसे पहले बात करते हैं उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट की. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया था. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में था. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को 138778 वोटों से हरा दिया.


बांसुरी स्वराज कितने वोटों से जीतीं?
वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट भी इस बार काफी चर्चाओं में रही. इस सीट से बीजेपी ने दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया था. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से नई दिल्ली की इस सीट पर सोमनाथ भारती को टिकट दिया था. इस सीट पर बांसुरी स्वराज ने सोमनाथ भारती को 78370 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.


पश्चिमी दिल्ली से किसने मारा मैदान?
दिल्ली की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट भी हॉट सीट में शामिल है. यहां से बीजेपी ने कमलजीत सहरावत पर भरोसा जताया था, जबकि यहां इंडिया गठबंधन की तरफ से आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा चुनावी मैदान में थे. नतीजों की बात करें तो कमलजीत सहरावत ने 199013 वोटों से जीत दर्ज की.