Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस बात से घबरा गई है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी. इसमें शामिल आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित करेगी.
आम आदमी पार्टी की ओर से दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में कालकाजी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी इस तथ्य से घबरा गई है कि जब चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होंगे तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा."
'पवार साहब के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल सही नहीं'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने शरद पवार को 'भटकती आत्मा' कहा. पीएम मोदी 74 साल के हैं और शरद पवार जी 84 साल के हैं. क्या एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही है?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कि कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार का आम आदमी पार्टी हिस्सा होगी. दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल हैं लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. उसे ठीक करने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलांगे.
'जो काम करे, उसके लिए करें वोट'
अंबेडकर नगर में एक अन्य चुनावी सभा में आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों में देश भर में यात्रा की है और लोग बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि किसे जेल भेजा जाए? वे सभी आप नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. क्या हमने प्रधानमंत्री चुना है या थानेदार?' उन्होंने लोगों से अपील की कि वो ऐसे उम्मीदवार के लिए वोट करें, जो उनके जरूरी के काम को पूरा कर सकें.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: मनोज तिवारी ने फिर साधा कन्हैया पर निशाना, कहा- 'हमारी लड़ाई...'