अपने परिवार के साथ INDIA गठबंधन के किस नेता को वोट देंगे संजय सिंह? खुद मंच से किया ऐलान
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: संजय सिंह ने मंगलसूत्र के मसले पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सही मायने में मंगलसूत्र के चोर भाजपाई हैं. इस बार जब ये वोट मांगने आएं, तो इनको बेलन लेकर दौड़ा लेना.
Delhi Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने नई दिल्ली क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि आप लोग सोमनाथ भारती को वोट देकर जिता देना.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं, भी परिवार के इन्हीं को वोट दूंगा. आप लोग भी इन्हीं को वोट देना'. इसके बाद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'वतन की जो हालत सुनाने लगेंगे, तो पत्थर भी आंसू बहाने लगेंगे. अगर भीड़ में खो गई आदमियत तो उसे ढूढने में जमाने लगेंगे.'
दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा में AAP के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी की 'जेल का जवाब वोट से' संकल्प सभा | LIVE #JailKaJawabVoteSe https://t.co/rmm3vdTrvC
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
'मानवता और इंसानियत का हो रहा कत्ल'
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में आदमियत, इंसानियत और मानवता का कत्ल किया जा रहा है. आज देश के अंदर ऐसी सरकार है, जो नफरत फैलाने का काम करती है. भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है. देश के पीएम 10 साल सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान दस साल का रिपोर्ट कार्ड नहीं देते. वह शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, कालाधन विदेश से वापस लाने, बुलेट ट्रेन चलाने, पक्का मकान बनाने, किसानों को फसल का दाम कितना दिया, पर बात नहीं करते.
मंगलसूत्र का असली चोर कौन?
पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं में गाय, भैंस, बकरी, मुर्गा, मछली, मटन, और मंगलसूत्र की बात करते हैं. वो कहते हैं कि विपक्षी दल वाले मंगलसूत्र छीन लेंगे. मंगलसूत्र लेकर भाग जाएंगे. मैं, पूछता हूं, मंगलसूत्र लेकर कौन लेकर भागा? साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने तो सोना का भाव 24 हजार रुपये तोला था. अब सोने का दाम 75 हजार रुपये प्रति तोला हो गया. अब आप ही लोग बताओ मंगलसूत्र चोरी किसने किया?
हमारी माताएं और बहनें बताएं मंगलसूत्र किसने चोरी किया? जब तीन गुना मंगलसूत्र का दाम बढ़ जाएगा, तो क्या कोई आम आदमी मंगलसूत्र अपनी बहन, मां और बेटी को दे पाएगा. उन्होंने आगे कहा, सच यह है कि मंगलसूत्र के चोर भाजपाई हैं. इस बार जब ये वोट मांगने आये तो इनको बेलन लेकर दौड़ा लेना.
'बीजेपी वाले अहंकारी हैं, इन्हें हरा देना'
बीजेपी वालों में अहंकार आ गया है. बीजेपी वाले क्या गाना इन दिनों बजा रहे हैं, आप लोगों ने सुना है न. बीजेपी वाले गाना बजाते हैं, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. भला, कोई भागवान राम को ला सकता है क्या? श्रीराम तो हम सबके अराध्य हैं. सृष्टि के रचियता हैं. भगवान, इंसान को लाए हैं. इंसान भगवान को नहीं ला सकता. ऐसे में तो कल को कोई बेटा, बाप से कहेगा, हम तुमको लेकर आये हैं.
उन्होंने बीजेपी नेता संबित पात्रा का नाम लेते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण का कहते हैं कि जगत के नाथ,भगवान जगन्नाथ हैं. क्या आप आज जानते हो, संबित पात्रा ने क्या? उन्होंने कहा, भगवान जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. भाजपाइयों का इतना अहंकार, मैं तो भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं, जिनके मन में रावण से भी ज्यादा अहंकार है, उनको खत्म कर देना. उनको चुनाव में पराजित कर देना.
Delhi: CM अरविंद केजरीवाल ने किसे बताया 'झांसी की रानी', लोगों ने जमकर बजाईं तालियां