Lok Sabha Elections: दिल्ली में कितनी युवतियां करेंगी पहली बार मतदान? जानें युवा और महिला मतदाताओं का आंकड़ा
Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों में पहली बार मतदान करने वाले सबसे अधिक युवा पश्चिमी दिल्ली में हैं और सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राजधानी दिल्ली में मतदान होना है. जिसमें दिल्ली के 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 79 लाख 86 हजार 572 पुरुष, 67 लाख 30 हजार 371 महिला मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 47 हजार 069 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे, जिनमें युवा महिला मतदाताओं की संख्या 62 हजार 341 है.
बात करें संसदीय क्षेत्रों के अनुसार तो इस बार दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों में पहली बार मतदान करने वाले सबसे अधिक युवा पश्चिमी दिल्ली और सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हैं.
पश्चिमी दिल्ली में युवा महिला मतदाताओं की संख्या?
मतदाताओं में शामिल युवा महिला मतदाताओं की बात करें तो, मतदाता पंजीकरण कराने के मामले में पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की युवा महिला मतदाता आगे रही हैं, जबकि चांदनी चौक और नई दिल्ली में इनकी संख्या कम है.
सभी सात लोकसभा क्षेत्र में पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा 11 हजार 206 युवतियां पहली बार मतदान करेंगी. जबकि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 5 हजार 667 युवा महिला मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
पहली बार मतदान करने वाले सबसे ज्यादा युवा कहां?
दिल्ली के संसदीय क्षेत्रों में पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली ऐसे संसदीय क्षेत्र हैं, जहां पहली बार मतदान करने वाले सबसे ज्यादा युवा हैं. वहीं, नई दिल्ली, चांदनी चौक और पूर्वी दिल्ली में इनकी संख्या कम है.
सिर्फ युवा महिला मतदाताओं की बात करें, चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में इनकी संख्या सबसे कम 5 हजार 667 है, इसके ऊपर 5 हजार 953 युवतियों के साथ नई दिल्ली है. जबकि पूर्वी दिल्ली में 9 हजार 422, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 9 हजार 769, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली 10 हजार 134, दक्षिणी दिल्ली में 10 हजार 190 और पश्चिमी दिल्ली में 11 हाजर 206 युवा महिला मतदाता पहली बार अपना मत प्रयोग करेंगी.
पश्चिमी दिल्ली किस मामले में अब्बल?
वहीं, कुल नए मतदाताओं की बात करें तो पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में भी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां 26 हजार 584 युवक और युवतिया पहली बार मत करेंगे.
जबकि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 13445 युवा पहली बार मतदान करेंगे. वहीं इस बार दिल्ली की सभी सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 84728 युवा पुरुष और 62341 युवा महिला मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: