Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के साथ दिव्यांग 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. चुनाव निकाय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा का लाभ उठाने वाले मतदाताओं की संख्या पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक दर्ज की गई.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों से पता चलता है कि पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 969 लोगों और 179 विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) ने घरेलू मतदान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान 25 मई को होगा. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने 16 मई को घर पर मतदान की सुविधा की पेशकश शुरू की और यह 24 मई तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव कार्यक्रम में 'घर से वोट करें' (Vote From Home ) योजना को लेकर खास तरह की पहल पेश की थी. जिसे 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों की चुनाव में भागीदारी की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है. 


85 से अधिक उम्र वाले कहां कितने मतदाता?


आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार (20 मई) को 4,774 मतदाताओं ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में, 85 और उससे अधिक आयु के 909 मतदाता हैं. PWD कैटेगरी (दिव्यांग) के 70 लोगों ने घर से वोट डाला. चांदनी चौक में 549, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 397, पूर्वी दिल्ली में 801, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 430 और दक्षिणी दिल्ली में 470 मतदाताओं ने मतदान किया. एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सात निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 88.31 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का विकल्प चुना.


क्या है 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा?


बता दें कि 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा में मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की एक पूरी टुकड़ी शामिल होती है और मतदान की गोपनीयता को बनाए रखा जाता है. मतदान अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की समर्पित टीम वोट लेने के लिए मतदाता के आवास पर जाती है और वोटर्स को दौरे के बारे में पहले से सूचित किया जाता है. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है.


ये भी पढ़ें:


Delhi: 'CM अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आई तो...', सौरभ भारद्वाज का BJP और PM मोदी पर बड़ा आरोप