Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली में मतदान को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, 60 हजार जवानों की ड्यूटी, ड्रोन-CCTV से नजर
Lok Sabha Elections: दिल्ली में 25 मई को मतदान को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा की सभी 7 सीटों पर मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. दिल्ली में पुलिस और सुरक्षाबलों के करीब 60,000 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें पैरामिलिट्री फोर्सेस की 51 कंपनियां, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के 13,500 होम गार्ड शामिल हैं.
साथ ही दिल्ली में मतदान के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी. चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इन सात सीटों में पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक शामिल है.
दिल्ली में मतदान के लिए सुरक्षा चाक चौबंद
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (इलेक्शन सेल) संजय सहरावत ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन दिल्ली में लगभग 60,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और उनमें से कम से कम 33,000 कर्मी मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे. कुल 2,628 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 429 संवेदनशील हैं. दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता हैं.
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पुलिस अधिकारी संजय सहरावत ने आगे कहा कि इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के साथ अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे. मतदान के दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से लगभग 13,500 और दिल्ली से 4,000 होम गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट भी अपने-अपने इलाकों में नजर रखेंगी.
दिल्ली की सीमाओं पर जांच तेज
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि मतदान से एक दिन पहले से दिल्ली की सीमाओं पर जांच तेज हो गई है. दिल्ली की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती हैं. किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए दोनों राज्यों में अपने समकक्षों के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दिल्ली पुलिस ने लगभग 14 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च
लोगों में विश्वास बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए फ्लैग मार्च, पैदल मार्च पहले से ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था, जोन II) मधुप तिवारी ने 22 और 23 मई को जामिया, शाहीन बाग, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, अंबेडकर नगर, संगम विहार, मालवीय नगर और तिगरी के क्षेत्रों को कवर करते हुए दक्षिण पूर्व जिले और दक्षिण जिले में एक फ्लैग मार्च किया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म, किस सीट पर किसके बीच मुकाबला? जानें सबकुछ