Delhi Lok Sabha Elections 2024: देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होने में भले ही लगभग डेढ़ महीने का समय शेष है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता अब पूरी तरह से चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इतना ही नहीं, आप (AAP) ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश में जुटी है. आप के चुनावी कैंपेन का नारा "जेल का जवाब, वोट से" के जरिए पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी विरोध करने के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार दोनों को अंजाम देने में जुटी है. 


आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को चुनावी मुद्दा बनाते हुए लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में जुटी है. जहां एक तरफ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वे लोगों के बीच जाकर केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थन भी जुटा रहे हैं और उनसे वोट भी मांग रहे हैं. 


आईटीओ पर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन


अपनी इस मुहिम को ज्यादा असरदार बनाते हुए आप द्वारा "जेल का जवाब, वोट से" कैम्पेन भी चलाया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस चुनाव में मतदान कर उनके पक्ष में अपना समर्थन दिखा सकें. इस कड़ी में कल जहां गोविंदपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में डोर टू डोर अभियान चला कर "जेल का जवाब, वोट से" कैम्पेन चलाया गया था तो दूसरी तरफ आप का यह कैम्पेन ITO चौराहे पर चलाया गया, जहां फुटपाथ पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है "जेल का जवाब वोट से देना है."


दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं. हालांकि, संजय सिंह को गिरफ्तारी के बाद बेल मिल चुकी है. जबकि केजरीवाल अब भी जेल में हैं. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आप पूरी दिल्ली में जगह-जगह इस कैम्पेन चला रही है. 


CM को जेल भेजने से जनता दुखी


आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल को जेल भेजने से दुखी है. जनता ने संकल्प लिया है कि केजरीवाल को जेल भेजने का जवाब वोट से देंगे. पार्टी के नेताओं का आरोप है कि मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए केजरीवाल को जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोक दिया है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर उनका संदेश घर-घर पहुंचाएंगे एवं उनके कार्यों के बारे में जनता को बताएंगे.


Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से राहत, अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना, जानें- कैसा रहेगा मौसम