Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी को सियासी मात देते हुए गठबंधन के नेताओं ने प्रचार अभियान के लिए साझा ऑब्जर्वर नियुक्ति करने का ऐलान किया है. इसके लिए कांग्रेस और आप के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र यादव से विमर्श के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों दल कल दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनाव अभियान के लिए साझा आर्ब्जवरों की नियुक्त करने की घोषणा करेंगे.
गठबंधन के नेता रोड शो भी करेंगे एक साथ
उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को को-आर्डिनेशन कमेटी की प्रस्तावित बैठक है, जिसमें दोनों दल दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर ‘‘इंडिया गठबंधन’’ उम्मीदवारों के लिए साझा चुनाव प्रचार करने के लिए रोड मेप तैयार करेंगे. सभी सातों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए साझा जनसभाएं और रोड़ शो भी आयोजित किए जाएंगे.
भारद्वाज ने कहा कि, 'पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ कोऑर्डिनेशन स्थापित करके आपस में संवाद करेंगे. ताकि गठबंधन के समझौते के तहत दोनों पार्टियों के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए मिलकर प्रचार करने में किसी प्रकार की कोई भ्रम की स्थित उत्पन्न न हो.'
कब कौन करेगा नामांकन
कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 3 मई को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज कंझवाला डीएम ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, कांग्रेस महासचिव दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. 4 मई शनिवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल अलीपुर स्थित डीएम ऑफिस में अपना नामांकन भरेंगे. जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार 6 मई को नंद नगरी स्थित डीएम ऑफिस में अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.
वेस्ट दिल्ली सीट से नामांकन करने के बाद कलजीत सहरावत बोलीं- 'आपको मोदी की...'