Delhi Lok Sabha Election: सीएम केजरीवाल के बिना कैसे प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी? जानें सांसद संजय सिंह ने बताया?
Lok Sabha Elections: आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने दिल्ली के लोगों के दर्द को समझा और बिजली-पानी मुफ्त कर दी.
![Delhi Lok Sabha Election: सीएम केजरीवाल के बिना कैसे प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी? जानें सांसद संजय सिंह ने बताया? Delhi Lok Sabha Elections AAP MP Sanjay Singh Campaigning without CM Arvind Kejriwal Jail ka Jawab Vote Se ANN Delhi Lok Sabha Election: सीएम केजरीवाल के बिना कैसे प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी? जानें सांसद संजय सिंह ने बताया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/9dbe2ad4484e2260a0bb220f08c489de1713706178519957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है. सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद से बैकफुट पर नजर आ रही आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं में सांसद संजय सिंह के बेल पर बाहर आने के बाद से नई जोश और उत्साह का संचार होता दिखायी दे रहा है. आप अब चुनावी मैदान में उतर कर सियासी पिच पर फ्रंट-फुट पर खेल रही है. शराब घोटाला मामले में ईडी की इस कार्रवाई को लेकर AAP न केवल केंद्र की मोदी सरकार बल्कि पूरी बीजेपी पर हमलावर है.
आम आदमी पार्टी और इसके तमाम नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को ही चुनावी मुद्दा बना लिया है. पार्टी ने बाकायदा एक चुनावी अभियान की शुरुआत कर रखी है, जिसे "जेल का जवाब, वोट से" नाम दिया गया है. इसके तहत बीते कुछ दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में जा कर जनता से वोट मांग रहे हैं.
'जेल का जवाब वोट से' अभियान
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश में ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ भारती और स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के हर-सुख दुख में साथ दिया है, लेकिन आज दिल्ली वालों का बेटा और भाई जेल में है. जिसका जवाब दिल्ली की जनता को वोट से देना है.
दिल्ली के लोगों के दर्द को केजरीवाल ने समझा- संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने दिल्ली के लोगों के दर्द को समझा और बिजली-पानी मुफ्त कर दी. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में पहले सरकारी स्कूलों में बच्चे टाट-पट्टी पर बैठते थे, लड़कियों के लिए टॉयलेट तक नहीं थे. लेकिन अब उसमें एसी कमरे हैं. जिसकी सजा आज सीएम केजरीवाल को मिल रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हिन्दुस्तान की पहली सरकार है जो सारी सुविधाएं देने के बाद भी मुनाफे का बजट देती है.
ग्रेटर कैलाश में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य का इंतजाम किया, मोहल्ला क्लीनिक बनवाया. बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाई और फ्री बिजली-पानी का सपना सच करके दिखाया, महिलाओं को फ्री बस यात्रा करने का काम किया है, आज वो व्यक्ति अरविंद केजरीवाल, आपका बेटा और भाई जेल में हैं. इसलिए जीके की जनता को इस बार जेल का जवाब वोट से देना है.
बीजेपी पर लगाए शराब घोटाले का आरोप
आप नेता और सांसद संजय सिंह ने शराब घोल मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब घोटाला किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी ने किया है. बीजेपी ने मुख्य घोटालेबाज सरथ रेड्डी से 60 करोड़ का रिश्वत ली, जिसका खुलासा इलेक्टोरल बॉन्ड से हुआ. भ्रष्टाचार बीजेपी ने कीट और इल्जाम अरविंद केजरीवाल पर लगाये जा रहे हैं. वहीं अब उसके इस्तीफे की मांग की जा रही है, जबकि एक साल से जल रहे मणिपुर के सीएम से अब तक इस्तीफा नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)