Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव पहले चरण का मतदान हो चुका है. दिल्ली में छठे चरण 25 मई को मतदान होगा. राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों व नेताओं ने चुनावी कैंपेन तेज कर दिया है. मंत्री आतिशी ने इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जनता से समर्थन और वोट देने की मांग कर रही हैं.


आम आमदी पार्टी की एक संकल्प सभा में आतिशी ने कहा कि पार्टियां, सरकारें और नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन एक आम इंसान की जिंदगी में कोई बदलाव और कोई सुधार नहीं आता. 9 साल पहले दिल्ली सरकार में एक ऐसा व्यक्ति आया, जिसने सभी दिल्लीवासियों की जिंदगी बदल दी. पहले दिल्ली में महंगे बिजली का बिल भरने के लिए लोगों को अपने बाकी खर्च कम करने पड़ते थे.  फिर भी घंटों बिजली की कटौती होती थी. अब 24 घंटे बिजली मिलती है, जिसका बिल जीरो आता है.


केजरीवाल ने की स्कूलों की कायापलट


उन्होंने कहा कि ये काम अरविंद केजरीवाल ने किया. वो केजरीवाल ही हैं, जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट कर उन लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा दी. दिल्ली के अधिकांश लोग निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं थे. आज वे निजी स्कूलों से बेहतर सुविधायुक्त सरकारी स्कूलों में पढ़ पा रहे हैं. अब एक गरीब अपने बच्चे को डॉक्टर या इंजीनियर बनाने के सपने देखता भी है और उसे पूरा भी कर पा रहा है.


जेल का जवाब वोट से - AAP


दरअसल, आम आदमी पार्टी ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए "जेल का जवाब, वोट से" अभियान चला रखा है, जिसके तहत दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली वालों के सामने उन्हें भाई और बेटे के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं.


Arvind Kejriwal Jail: 'जेल में घर का खाना खाएंगे CM केजरीवाल', कोर्ट का फैसला आने के बाद बोलीं आतिशी