Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव फेज तीन के तहत मतदान की तैयारी के साथ चुनाव प्रचार भी चरम पर है. अब दिल्ली में चुनावी तैयारियों को लेकर विरोधी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और सिटिंग एमपी मनोज तिवारी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर हमला बोला है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार को निशाने पर लेते कहा, ''यह तो गृह युद्ध कराने की कोशिश है. दंगे कराने की कोशिश उनकी साजिश का हिस्सा है. यह हिंदू भी समझ रहे हैं, मुसलमान भी समझ रहे हैं.''
प्रॉपर्टी की जांच करा बांटेंगे
मनोज तिवारी से आईएएनएस की ओर से यह सवाल पूछे जाने पर की कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, पर अपनी टिप्पणी में कहा था कि कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाने के बाद और कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो दिया है कि हम लोगों की प्रॉपर्टी की जांच कराकर, उसको मुस्लिम लोगों में बराबर-बराबर बाटेंगे.
'जिसके जैसे साथी, वैसे बाराती'
कन्हैया कुमार को जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गैंग का सहयोग मिलने पर कहा, ''यह तो वो करेंगे ही. जिसके जैसे साथी, वैसे बाराती. मैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ा और राष्ट्रवादी लोगों के साथ रहा. जेएनयू में ही बहुत सारे राष्ट्रवादी लोग हैं, जिनसे हमारे संपर्क हैं. वो भी यहां आ रहे हैं. उनके साथ जैसे लोग हैं, वो आ रहे हैं.''
कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
इससे पहले, उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वोट बैंक और तुष्टिकरण में डूबी देश की सबसे पुरानी पार्टी संविधान का अपमान कर धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू करने पर आमादा है, जिससे दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर हैरानी जताई थी.