Delhi Lok Sabha Elections: मटियाला विधानसभा से BJP ने की चुनावी कैंपेन की शुरुआत, सभी से समर्थन की अपील
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में मतदान के लिए डेढ़ महीने का समय शेष है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी (BJP) ने आज से लोकसभा चुनावी कैंपेन ( Lok Sabha Elections Campaign) की शुरुआत की.
Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत इस महीने 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के साथ होने वाला है. सात चरणों में होने वाले चुनाव में राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए बीजेपी और विपक्षी इंडिया गठबंधन पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है. अब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ने भी बीते दिनों महारैली कर चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर दी है.
हालांकि, विपक्षी गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस अब तक अपने हिस्से की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. बहरहाल, अब दिल्ली में मतदान के लिए डेढ़ महीने का समय शेष है. अपनी जीत को सुनिश्चित करने की कवायद में बीजेपी ने भी आज आधिकारिक रुप से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है.
बीजेपी ने यहां से की कैंपेन की शुरुआत
दिल्ली में क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगा कर जीत हासिल करने की जिम्मेदारी इस बार बीजेपी ने ओम प्रकाश धनखड़ को दिया है, जिन्हें दिल्ली बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने आज बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर सेक्टर 19 द्वारका में माता भाटी स्कूल की छत पर पार्टी का झंडा फहराने के साथ श्याम विहार और रावता मोड़ में 2 बड़ी बैठकों को संबोधित किया. मटियाला विधानसभा के लोगों के बीच बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत की. पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत और नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा एवं अन्य नेता दोनों बैठकों में ध्वजारोहण के दौरान मौजूद रहे.
वोटर्स से की मतदान की अपील
ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र और पृष्ठभूमि के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूरदर्शी कार्यों के साथ सड़क बुनियादी ढांचे और कृषि विकास में बदलाव के गवाह हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली के ग्रामीण इलाके के लोग दृढ़ता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं, उसी तरह मटियाला के लोग भी अपना समर्थन उन्हें दें. इस लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर उनकी जीत सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
BJP के साथ खड़े होने का आह्वान
इस मौके पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 5 वर्षों के दौरान कई बार द्वारका, मटियाला का दौरा किया है और यूईआर, सड़क, बुनियादी ढांचा परियोजना के अलावा क्षेत्र विकास, हॉटस्पॉट यशोभूमि दिया है. उन्होंने द्वारका, नजफगढ़ क्षेत्र के लोगों से व्यापक विकास के लिए बीजेपी के साथ खड़े होने का आह्वान किया.
Sanjay Singh: '456 में से सिर्फ...', दिल्ली के CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संजय सिंह का बड़ा दावा