Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मतदान को लेकर आरोप लगाए हैं. दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने राजधानी में मतदान के बीच आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से चिंताजनक खबरें आ रही हैं. उन्होंने वोटिंग में हेराफेरी की आशंका जाहिर की है.


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ''जनकपुरी के कैप्टन अनुज नैय्यर स्कूल में पीठासीन अधिकारी ने सुबह ही पोलिंग एजेंटों से फॉर्म 17(सी) पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की. गवर्नमेंट स्कूल नंबर 3 कालकाजी में अभी एक चुनाव अधिकारी ने आकर निर्देश दिए हैं कि पोलिंग एजेंट कोई भी डेटा नोट नहीं कर सकते. क्या वोटिंग संख्या में हेराफेरी करने की योजना है?''


आप सांसद संजय सिंह ने EC से क्या अपील की?


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ने भी बूथों पर मिल रही शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए. जहां से शिकायतें मिल रही हैं, आप नेता उन बूथों का दौरा कर रहे हैं. सोमनाथ भारती ने दिखाया कि कैसे समर्थक बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के पर्चे लेकर एक बूथ पर बैठे हैं. चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए'' 






कांग्रेस नेता अली मेंहदी का आरोप


दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अली मेंहदी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा के ज़्यादातर booths पर वोटिंग बहुत slow चल रही है. हमारे कार्यकर्ता हाथ जोड़कर प्रशासन से बात कर रहे हैं. मैं खुद देखकर आ रहा हूं कि वहां पर लंबी-लंबी लाइन लगी हैं. गर्मी बढ़ रही है और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्यों इतनी लंबी लाइन लगी है. क्या यह भाजपा की साज़िश है? क्या जो हम बार-बार कह रहे थे कि बीजेपी चाहती है कि पूर्वी दिल्ली के अंदर वोट प्रतिशत कम हो. क्या ये मिलीभगत है?






बीजेपी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाने का आरोप


आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट को लेकर सवाल खड़े किए हैं और यहां एक बूथ पर जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के आरोप लगाए हैं. आप ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा, ''इन बुजुर्ग महिला के अनुसार, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 157 पर मतदानकर्मी ज़बरदस्ती BJP के पक्ष में मतदान करा रहे हैं. यह सब आपकी नाक के नीचे हो रहा है. इस मामले का चुनाव आयोग संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करें.''


आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाते हुए लिखा, ''BJP भगवान श्रीराम के नाम को थैले पर छपवा कर लोगों से Vote मांग रही थी. लोग भगवान श्रीराम के इस अपमान का बदला ‘झाड़ू’ का बटन दबा कर ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीट और हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीट पर शनिवार (25 मई) को मतदान हो रहा है.


वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर हमारी पार्टी जीत रही है. आतिशी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो वो सामने लाएं. 


ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2024: मनोज तिवारी ने मतदान के बाद कन्हैया कुमार पर बोला हमला,  'जो महिलाओं...'