Delhi Lok Sabha  Elections Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनावों के मतदानों की गिनती जारी है. इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका खुलासा आज हो जाएगा. ताजा रुझानों में एनडीए और "इंडिया" गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दो दिन पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों पर तंज कसते हुए उसे  शेयर बाजार की दलाली बताया है. 


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर ट्वीट कर कहा कि "एक बात तो साफ हो गई की कि EXIT Poll शेयर बाजार की दलाली के लिए किया गया था." वहीं एक दूसरे ट्वीट में आप नेता ने लिखा कि "कई सीटों पर बीजेपी और NDA के घटकदल मामूली अंतर से आगे हैं. मतगणना अत्यंत निर्णायक है, INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी, उनके एजेंट और समर्थक मतगणना केंद्रों पर एक-एक वोटों की गिनती तक डटे रहें."






NDA और I.N.D.I.A में कांटे की टक्कर
बता दें चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 543 सीटों में से सभी 543 सीटों पर रुझान जारी हो गए हैं. इनमें भी बीजेपी 236 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है. बात अगर गठबंधन को मिली सीटों की करें तो एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे नजर आ रही है, जबकि इंडिया गठबंधन अभी 168 सीटों पर आगे चल रही है.






वहीं अगर दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस समय वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से 11 बजे जारी किए गए रुझानों के मुताबिक, सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं एक चांदनी चौक सीट पर  कांग्रेस आगे चल रही है.


राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई  को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग की तरफ से 11 बजे जारी किए गए रुझानों के मुताबिक, सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं एक चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.



ये भी पढ़ें: 'जेल की एक छोटी सी कोठरी में...', अरविंद केजरीवाल को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा