Delhi Lok Sabha Elections Chunav Result 2024: दिल्ली में वोटों की गिनती से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जो हम लोगों का अनुमान है उसके अनुसार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 295 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन की आएगी. जो भी एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए गए हैं एनडीए के लिए वो गलत साबित होंगे. 


‘भारत के लोकतंत्र के लिए आज बहुत बड़ा दिन’
वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP के उम्मीदवार सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत के लिए, भारत के संविधान के लिए, भारत के लोकतंत्र के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि आज ही फैसला होगा कि भारत का संविधान बचेगा या नहीं बचेगा. 


‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी’
आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि ‘जिस प्रकार की लहर जनता में देखी जो बीजेपी को हारना चाहती थी उसे देखकर मुझे लग रहा है कि इस बार देश के लिए, संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए एक उम्दा रिजल्ट आने वाला है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. क्योंकि देश में बड़ी सारी मुसीबतें हैं जो पिछले 10 सालों में देश में पैदा हुई है’.


सोमनाथ भारती और बांसुरी स्वराज में कड़ी टक्कर
नई दिल्ली लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. AAP से सोमनाथ भारती और बीजेपी से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज मैदान में है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही बसपा से राजकुमार आनंद चुनाव लड़ रहे हैं. जिसने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.


सोमनाथ भारती ने कही सिर मुंडवाने की बात
बता दें कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के दावे को गलत करार देते हुए AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते है तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे. जिसको लेकर वे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए.


यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live: दिल्ली की सात सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग, जुड़ें रहें हमारे साथ