Delhi Crime News: शादी करने के लिए प्रेमी ने की रिश्तेदार को उतारा मौत के घाट, बेंगलुरु से गिरफ्तार
प्रेमिका से शादी करने के लिए एक व्यक्ति ने रिश्तेदार प्रतिद्वंद्वी की हत्या कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके सिर इनाम रखा था, जिसे अब पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Murder Case: एक महिला से प्रेम संबंधों के चलते दूर के रिश्तेदार की हत्या करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु (Bangalore) से गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाहा (Pramod Kushwaha) ने कहा कि आरोपी अबू उस्मान उर्फ अबू उस्मा इस साल जुलाई में हत्या करने के बाद बेंगलुरु में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
आरोपी का एक लड़की के साथ संबंध था, जो उसके पैतृक स्थान की थी. जबकि मृतक अनवारुल हक उसका दूर का रिश्तेदार था, जो उससे शादी करना चाहता था. इसके चलते उसामा ने हक से दुश्मनी कर ली और उसकी हत्या कर दी. कुशवाहा ने कहा कि एसीपी ललित मोहन नेगी को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और वह इनपुट पर काम कर रहे थे. आरोपी को 11 दिसंबर को बेंगलुरु के विनायक थिएटर के पास से पकड़ा गया था.
अतिन, अहसान और शाहनवाज ने उसके साथ मारपीट
अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई को शेरपुर चौक, खजूरी खास के पास हक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पता चला कि 31 जुलाई को हक शेरपुर चौक स्थित एक दुकान पर गया था, जहां उसामा ने उसे बुलाया था. फोन मिलने पर मृतक दुकान के बाहर गया, जहां उस्मान और उसके साथियों अतिन, अहसान और शाहनवाज ने उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने कहा, "चश्मदीदों की गवाही और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी उस्मान और उसके साथियों अतीन, अहसान और शाहनवाज की पहचान की गई. बाद में स्थानीय पुलिस ने इस मामले में सह-आरोपी अतिन और अहसान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उस्मान मुख्य आरोपी है और हत्या के पीछे उसी की साजिश थी."
घटना के बाद से उसामा फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था. स्पेशल सेल को उसे पकड़ने का काम सौंपा गया था और इसकी टीम ने स्थानीय जांच की और आरोपी का पता लगाने के लिए सूत्रों को तैनात किया. पुलिस ने कहा, "पूछताछ के दौरान पता चला कि उसामा ने पहले एक वर्ष से अधिक समय तक बेंगलुरु में काम किया था. जानकारी को और विकसित किया गया और यह सामने आया कि आरोपी अपने रिश्तेदार के साथ आनंद थिएटर, टेनरी रोड, बेंगलुरु के पास रहकर काम करता था. इसलिए स्पेशल सेल की एक टीम को वहां भेजा गया और उसे पकड़ लिया गया."
यह भी पढ़ें:
Delhi: अब JNU में सुरक्षाकर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानें- क्या हैं इनकी मांगें