Delhi LPG Price: देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने नए महीने की शुरआत होते ही एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज यानी एक जून 2023 को एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है, लेकिन यह बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है. इससे पहले एक मई 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई कमी नहीं हुई है. 


फिलहाल, देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 83.5 रुपए सस्ता हो गया है. अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लोगों को 1773 रुपये ही देने पड़ेंगे. एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपए थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है. फरवरी 2023 से ही घरेलू सिलेंडर में कोई कमी नहीं हुई है और पहले की कीमतों पर स्थिर है. अप्रैल और मई के बाद अब जून में भी सरकारी कंपनियों ने 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. जबकि 14 किलो वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


इस आधार पर तय होती है तेल की कीमतें 


बता दें कि देश में एलपीजी की कीमतें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर माह निर्धारित की जाती है. तेल की कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय होती है. हर महीने तेल की कीमतों में बदलाव होता है. सामान्य तौर पर कच्चे तेल में वृद्धि होते ही एलपीजी की दरों में भी बढ़ोतरी होती है. ऐस इसलिए कि कच्चे तेल की कीमतों का असर सीधे एलपीजी पर पड़ता है. इसके अलावा, एफओबी, ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यूटी आदि फैक्टर की वजह से भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. दिल्ली (Delhi) के लोग Https://Iocl.Com/Products/Indanegas.Aspx लिंक पर क्लिक कर एलपीजी (LPG) कॉमर्शियल और नॉन कमर्शियल सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  Delhi: पहलवानों को बड़ी सौगात देगी केजरीवाल सरकार, तैयार हो रहा मॉडर्न रेसलिंग हॉल