Delhi-Lucknow Rail Route: अगर आप भी दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) जाने वाले हैं या अक्सर जाते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है, क्योंकि अब दिल्ली से लखनऊ जाना और आसान होने वाला है. दरअसल इसकी वजह है कि रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली आने वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के फेरे (Round) बढ़ा दिए है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों का खासी सुविधा मिलने वाली है. 


हफ्ते के 6 दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस


रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्‍या 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्‍ली-लखनऊ जं. तेज़स एक्‍सप्रेस 8 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक अतिरिक्‍त फेरे लगायेगी और यह रेलगाड़ी प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. वहीं फिर इस तारीख के बाद इसका समय बदल जाएगा.


Punjab Election 2022: पंजाब की सभी 117 सीटों पर आज मतदान, 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


3 मई से बदलेगा समय


3 मई 2022 से  तेजस एक्सप्रेस फिर से अपने निर्धारित दिन यानी सप्‍ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. बता दें कि तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे को आधुनिक ट्रेन है, इसकी स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा होती है. ये दिल्ली से लखनऊ तक चलने वाली ट्रेन है,  इस ट्रेन के सभी डिब्बे में स्वचालित दरवाजे है, किसी ऑफिस या मॉल की तरह ही ट्रेन में चाय और कॉफी को मशीन भी हैं.


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर से सर्दी की विदाई शुरू, कोहरा भी हुआ काफी कम, जानें- मौसम का पूरा हाल