Delhi Lumpy Virus Case: दिल्ली में भी अब लंपी वायरस (Lumpy Virus) का खतरा बढ़ रहा है, राजधानी में 173 केस सामने आए हैं. लंपी वायरस के ज्यादातर केस साउथ-पश्चिम जिले में निकले हैं, हालांकि अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. इन मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारी कहा कि पहले मामले का पता लगभग आठ से 10 दिन पहले चला था. दिल्ली सरकार रिंग टीकाकरण रणनीति अपनाएगी जिसमें प्रभावित क्षेत्रों के 5 किमी के दायरे में स्वस्थ्य मवेशियों को टीका दिया जाएगा.
इस बीमारी को लेकर विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गोयला डेयरी क्षेत्र में लंपी वायरस के 45, रेवला खानपुर क्षेत्र में 40, घुमानहेड़ा में 21 और नजफगढ़ में 16 मामले सामने आए हैं. गोपाल राय ने मालिकों से लंपी वायरस के लक्षण दिखाने वाले मवेशियों को अलग-थलग करने के लिए कहा, जिसमें तेज बुखार, दूध उत्पादन में कमी, त्वचा में गांठें, भूख न लगना, नाक से पानी निकलना और आंखों में पानी आना शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दो मोबाइल पशु चिकित्सालय भी सेट किए हैं और नमूने एकत्र करने के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है. चार टीमें लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करेंगी.
पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
इसके साथ ही सरकार ने लंपी वायरस से संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287848586 के साथ एक विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. गोपाल राय ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रेवला खानपुर गौशाला में लंपी वायरस से संक्रमित मवेशियों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. गौशाला में 4,500 मवेशी रह सकती हैं, स्वस्थ मवेशियों से दूर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और वहां मच्छरदानी लगाई गई है. बता दें कि लंपी वायरस एक संक्रामक वायरल रोग है जो मवेशियों के बीच मच्छरों, मक्खियों, जूँ और ततैया के सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है और इसके साथ ही दूषित भोजन और पानी के माध्यम से भी फैलता है.