Corona In 3 States Concerning: देश में कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में प्रतिदिन दर्ज हो रहे कोरोना के केस देखकर लोगों में दहशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया है कि कुछ राज्य जिनमें ये तीनों राज्य भी शामिल हैं, बढ़ते हुए केस चिंताजनक हैं. बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ने से सरकारें चौकन्नी हो गईं हैं. 


महाराष्ट्र के ये हैं आंकड़े


मुंबई में कोरोना संक्रमण के 16,420 नए मामले आए हैं जबकि सात लोगों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2,40,122 है. महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के 86 नए मामले आए हैं जबकि कुल मामले 1367 हैं.


दिल्‍ली में आए इतने मामले


देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि 40 लोगों की इससे मौत हुई है. बता दें कि फिलहाल दिल्‍ली में 87,445 एक्टिव केस हैं जबकि पॉजि‍टिविटी रेट 26.22 प्रतिशत पर बनी हुई है.


उत्तर प्रदेश में 13681 नए मामले


उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13681 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल में राज्य में 57355 सक्रिय मामले हैं. वहीं राज्य की पॉजिटिविटी दर 5.71 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


Delhi University Recruitment 2021-22: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही हैं भर्तियां, अंतिम तारीख है पास जल्द करें अप्लाई


Mumbai Corona Update: मुंबई में चार दिन बाद कोरोना मामलों में अचानक भारी उछाल, नए आंकड़ों से लोगों में दहशत