दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर का BJP पर जोरदार हमला, कहा-'ऑपेरेशन लोटस के तहत खरीद फरोख्त कर...'
Mayor Mahesh Kumar Khichi: दिल्ली नगर निगम का कार्यभार संभालने के साथ नवनिर्वाचित मेयर महेश कुमार खींची बीेजेपी पर हमलावर नजर आये. उन्होंने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी बताया.
Delhi News: दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर महेश कुमार खींची ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के जरिये बीजेपी ने सात महीने से मेयर का चुनाव रोका. महेश कुमार खींची ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि दलित व्यक्ति मेयर बने. उन्होंने कहा कि कल भी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को खरीदना चाहा.
महेश कुमार खींची ने कहा कि बीजेपी 'ऑपेरेशन लोटस' के तहत खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिश करती है. नये मेयर ने कहा कि बीजेपी की साजिश को दिल्ली की जनता देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि जनता भारी बहुमत से एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी. मेयर महेश कुमार खींची ने पूर्व मेयर डॉ शैली ओबेरॉय, पूर्व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल का धन्यवाद किया.
दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर ने गिनाई प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया. अब डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज के सहयोग से पहली प्राथमिकता दिल्ली की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने की रहेगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में दस हज़ार सफाई कर्मचारियों की नौकरी स्थायी की गयी. अब हर महीने के पहले सप्ताह में सफाई कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है. ऐसे कई अच्छे कार्यो को आगामी कार्यकाल में भी आगे बढ़ाया जाएगा.
महेश कुमार खींची ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जनता की सेवा करने का मंत्र लिया. नवनिर्वाचित मेयर ने परिवार के साथ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. बता दें कि गुरुवार को हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार खींची को महज तीन वोटों से जीत मिली.
ये भी पढ़ें-
सड़क-सुरक्षा को बढ़ावा, ट्रेड फेयर में ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए विशेष काउंटर का उद्घाटन