दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपये? सम्मान निधि में क्या है रोड़ा, अरविंद केजरीवाल की ये है तैयारी
Mahila Samman Nidhi Yojana: दिल्ली वित्त विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं और करीब 38 लाख इस योजना के लिए पात्र होंगी. इससे वित्त विभाग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
Delhi Mahila Samman Nidhi Yojana: दिल्ली में महिला सम्मान निधि को लेकर आज (12 दिसंबर) कैबिनेट बैठक की होने वाली है. इसके जरिए 18 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये देने की तैयारी है. कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद पार्टी बड़े स्तर पर घोषणा कर सकती है. महिला समान निधि को लेकर दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय में इस योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी है.
इस बीच सूत्रों के मुताबिक उससे पहले महिला सम्मान निधि योजना पर दिल्ली वित्त विभाग ने सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि इससे वित्त विभाग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
दिल्ली में करीब 38 लाख महिलाएं होंगी पात्र
वित्त विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, जिसमें से करीब 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी. अगर इन सभी महिलाओं को महिला सम्मान निधि दी जाती है तो करीब 4000 करोड़ से अधिक का बोझ वित्त विभाग पर अतिरिक्त पड़ेगा.
बजट में 2000 करोड़ का फंड
फिलहाल सरकार ने महिला सम्मान निधि के लिए आपने बजट में 2000 करोड़ का फंड अभी रखा है. सरकार की तरफ से इस योजना की पात्र महिलाएं किसी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए, साथ ही वे इनकम टैक्स न देती हों और उनकी इनकम का कोई अन्य साधन न हों. उन महिलाओं की उम्र 18 या 18 साल से ऊपर हो.
इससे पहले कई मौकों पर मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल यह बात कह चुके हैं कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये उनकी सरकार की ओर से दिए जाएंगे, जिसमें पेच फंसता दिख रहा है. वहीं महिला सम्मान निधि को लेकर आतिशी और अरविंद केजरीवाल अपनी बातों पर अडिग दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में उम्मीदवारों का चयन करना BJP के लिए हो रहा मुश्किल! जानें कहां फंस रहा पेच?