दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलने वाले हैं 2100 रुपये महीना, घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिला सम्मान योजना के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसका लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि 'महिला सम्मान योजना' के लिए सोमवार (23 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. जल्द ही महिलाओं के खाते में योजना के 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए कल से रजिस्ट्रेशन चालू हो रहा है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
घर बैठे होगा महिला सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोगों के लिए हम बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. हम दिल्ली के लोगों के लिए दो योजनाएं लेकर आए हैं. हमने महिलाओं के लिए 2100 रुपये सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. इस सम्मान निधि से महिलाओं को घर चलाने में मदद मिलेगी और बेटियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी. मेरे पास कई बार फोन आ रहे थे और पूछा जा रहा था कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? तो आज मैं ऐलान करता हूं कि कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. आपको आने की जरूरत नहीं है, कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हमारे लोग खुद आपके पास आएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन करके आप को कार्ड देकर जाएंगे."
वोटिंग लिस्ट में वापस नाम जुड़वाएंगे AAP कार्यकर्ता
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया, "दूसरी संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना का भी रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के मतदाताओं को ही मिलेगा. हमारी टीम आपके यहां आएगी और आप उस टीम को अपना निर्वाचन कार्ड ज़रूर देना. अगर आपका नाम मतदाता सूची कट गया है, तो हमारी टीम को बता देना, हम आपका नाम जुड़वा देंगे."
आप प्रमुख ने बताया कि इसके लिए भी कल रजिस्ट्रेशन होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वो हमारी कमियां बताएं. मैं उनमें सुधार करूंगा. केजरीवाल को गाली देते हैं और मैं कहता हूं केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा. दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा."
यह भी पढ़ें: कितना कामयाब रहा दिल्ली पुलिस का 'ऑप्स वज्रपात'? 600 गिरफ्तार, 4270 के खिलाफ BNS में कार्रवाई