Delhi News: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार (8 मार्च) सुबह 11 बजे होगी. इस मीटिंग में महिला समृद्धि योजना और होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर जैसी योजनाओं पर मुहर लग सकती है. सरकार अपने पहले बजट सत्र में इसके लिए फंड अलॉट कर सकती है. हालांकि (शनिवार) 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये नहीं आएंगे. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर तंज कसा है.


आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने महिला योजना को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा, "आज दिल्ली की सब महिलायें अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि 2500 रुपये बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आयेगा."


वहीं इस शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इन दोनों योजनाओं के लिए सरकार क्राइटएरिया तैयार कर सकती है. रेखा गुप्ता सरकार इन योजनाओं को लेकर शानिवार (8 मार्च) को जवाहर नेहरू स्टेडियम में महिला दिवस कार्यक्रम में ऐलान कर सकती है. महिला समृद्धि योजना का लाभ सबसे पहले उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी कोई इनकम का जरिया नहीं है.


महिलाओं को किया नमन
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "नारी शक्ति के साहस, संकल्प और योगदान को नमन! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हमें महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अवसरों के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है."


उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. दिल्ली में भी हम सभी महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन के अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, सशक्त नारी, समृद्ध समाज."


 



ये भी पढ़ें


Delhi: सांसद स्वाति मालीवाल ने दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई, बोलीं- 'किसी को भी अपनी...'