दिल्ली में शख्स की दोस्त ने की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस को बुलाया, बताई वारदात की असल वजह
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के मुताबिक जाहिद और रवि एक महिला को जानते थे. महिला के साथ संबंधों को लेकर दोनों के बीच अनबन होने के बाद ये घटना हुई. घटना के समय महिला घर पर मौजूद थी.
Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में प्रेम संबंध के चलते दोस्त की चाकू से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार (28 अप्रैल) को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में एक 33 वर्षीय मैकेनिक की उसके किराए के घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित जाहिद अपने कथित हत्यारे को जानता था, जिसकी पहचान रवि के रूप में की गई है. कथित तौर पर दोनों के बीच एक महिला को लेकर अनबन हुई थी.
STORY | Man kills friend with knife over common love interest in Delhi's Mahindra Park
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2024
READ: https://t.co/JsjXamOzqg pic.twitter.com/RZwNpzHoj3
हत्या की वजह अवैध संबंध
दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे महिंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. एक अधिकारी ने कहा जाहिद और रवि एक महिला को जानते थे, जो चाकूबाजी के समय घर पर मौजूद थी.
जाहिद ने महिला को रवि के साथ उसके घर पर देखा था. इसको लेकर उनके बीच गाली-गलौज होने लगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'रवि ने जाहिद को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. रवि, जिसे हाथापाई में कुछ चोटें भी आई है, ने अपने दोस्त को चाकू मारने के बाद पुलिस को फोन किया।
आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बुलाया
सूचना के आधार पर पुलिस रवि के बताए ठिकाने पर पहुंची. रवि ने खुद ही दरवाजा खोला. उसके बाद दोनों को पुलिस ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया. जबकि रवि का फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना पुलिस ने बातया है कि आरोपी अभी अस्पताल में है. वहां से छुट्टी मिलने के बाद रवि और घटना के समय मौके पर मौजूद महिला से पूछताछ करेंगे. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक कागज काटने की मशीन का मैकेनिक था.