दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक 35 वर्षीय पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर पीटा और धार्मिक नारे लगाने पर मजबूर किया. पादरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसे डिवाइडर से बांधकर लगभग दो घंटे तक पीटा. यही नहीं पादरी से ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाये गये. यह घटना 25 फरवरी है. पीड़ित पादरी की शिकायत पर मैदान गढ़ी पुलिस ने FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.                      


पीड़ित पादरी का नाम केलेम कल्याण है. पादरी ने 28 फरवरी को पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि, 25 फरवरी को भाटी माइंस क्षेत्र में उसपर अज्ञात लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. पादरी केलेम सुबह भाटी माइंस इलाके में अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी, उनके साथ यह घटना सुबह 10:50 से दोपहर 12:30 बजे के बीच घटी.      


Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएट पास के लिए निकली नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें कब से करना है अप्लाई


पादरी की तरफ़ से दी गई पूरी जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि अज्ञात समूह ने उनकी बाइबल छीन ली, मगर बाद में बाइबल वापस मिल गई और उसे अपने बैग में रख लिया. उन्होंने मेरी तस्वीरें खींचना और वीडियो बनाना शुरू कर दिया, उन्होंने मुझे जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया, मेरा फोन छीन लिया गया, मेरे साथ जमकर मारपीट की गई. मैं बेबस होकर वहीं गिर पड़ा, वहां मौजूद किसी ने मेरी मदद नहीं की. उसके बाद फिर उन्होंने मुझे घसीटा और मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन जाने को कहा. मैंने उनसे छोड़ने की विनती की. वे लोग मुझे फतेहपुरी बेरी के मुख्य घेरे में ले गये और मुझे रस्सियों से बाँध दिया.              


रजधानी में इस तरह की घटी घटना पर गुरुवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, मैदान गढ़ी थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. पादरी की शिकायत पर आज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धरा 323, 365 और 341 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वहीं इस घटना की वीडियो भी सामने आ गई है, पुलिस इस वीडियो को आधार मान रही है.


Ghaziabad News: गाजियाबाद में Punjab National Bank के लॉकर से 70 लाख का सोना चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला