Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर में दीपावली की आधी रात हुए सनसनीखेज हत्या के मामले में वांटेड बदमाश अंशु गुप्ता को 52 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है. घटना 31 अक्टूबर की देर रात की है, जब आरोपी अंशु गुप्ता और उसके साथियों ने गगन ओबेरॉय नाम के शख्स पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. उस मामले में स्थानीय पुलिस ने इसके साथी प्रदीप उर्फ मोनू नाग को गिरफ्तार किया था, जबकि यह लगातार फरार चल रहा था.
31 अक्टूबर की रात हुई थी हत्या की वारदात
डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि वारदात 31 अक्टूबर की देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुई थी. जब गगन ओबेरॉय नाम का शख्स अपने साथियों के साथ मिलकर दिवाली सेलिब्रेशन कर रहा था. इस दौरान अंशु गुप्ता भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और वहां पर किसी बात को लेकर उनमें बहस हुई थी. रात 1:30 बजे के आसपास आरोपी ने अपने साथियों के साथ हस्तसाल रोड पर गगन ओबेरॉय पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें गगन ओबेरॉय बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई.
50 दिनों से पुलिस कर रही थी इसकी तलाश
डीसीपी ने बताया कि आरोपी तभी से फरार चल रहा था. इसकी तलाश स्थानीय पुलिस लगभग लगभग 50 दिन से कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गुलशन यादव, एसआई रंधावा, चेतन, एएसआई महेश त्यागी, हेड कांस्टेबल अरविंद और राधेश्याम की टीम का गठन किया गया. टीम ने सेक्टर 14 द्वारका के हीरोज मॉल के पास ट्रैप लगाकर इसे दबोचा.
पुलिस के अनुसार यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. यह पहले से चार मामलों में शामिल रहा है. यह 2020 में बिंदापुर थाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल रहा है. इसके अलावा यह आर्म्स एक्ट के मामले में भी लिप्त रहा है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली कोचिंग हादसा: फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के 2 अफसरों पर गिरी गाज, LG ने किया सस्पेंड