जानिए- कितने केस बढ़ने के बाद दिल्ली में मॉल और सारे बाजार बंद कर दिए जाएंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भी नियम बदल जाएंगे
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान बनाया है. इस प्लान के जरिए सरकार ये तय करेगी कि कितने फीसदी संक्रमण दर पर क्या-क्या पांबदियां लगाई जाएंगी.
Covid-19 in Delhi: अपने प्रकोप से दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर अपने नए नए वेरिएंट ओमिक्रोन के साथ दुनिया के सामने है. जहां एक तरफ इसके लेकर दहशत का माहौल है वहीं अब भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इससे निपटने की तैयारिया कर रही हैं. पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामलों में भी इजाफा हुआ है. वहीं अब लॉकडाउन की संभावनाओं से जुड़े सवाल भी उठने लगे हैं.
बनाया ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान
दरअसल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान बनाया है. इस प्लान के जरिए सरकार ये तय करेगी कि कितने फीसदी संक्रमण दर पर क्या-क्या पांबदियां लगाई जाएंगी. क्योंकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने फिलहाल लॉकडाउन की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया है.
कितने केस पर बंद होंगे मॉल और बाजार?
सरकार ने इस प्लान को कई कलर्स में डिवाइड किया है. इसमें ऑरेंज कलर के तहत अगर संक्रमण की दर दो फीसदी से ऊपर रहती है या फिर एक हफ्ते में नौ हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ जाते हैं तो दिल्ली के सभी मॉल और जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी बाजारों को बंद कर दिया जाएगा.
इतने केस के बाद दिल्ली मेट्रो होगी बंद
दिल्ली में संक्रमण की दर दो फीसदी से ज्यादा होने पर दिल्ली मेट्रो को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, साथ ही बसों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्री सफर कर सकेंगे. यही नहीं कैब, ऑटो और ई-रिक्शा में भी दो ही सवारी बैठाने की इजाजत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ा सवाल- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें- क्या बोले केजरीवाल?