Electric Vehicle: दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई नए कदम उठा रही है. प्रदूषण की बढ़ती समस्या और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब तक कई कदम उठा चुकी है. इसी क्रम में सरकार अब मॉलों में चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ावा देने के लिए योजना पर काम कर रही है. जिसके लिए सरकार ईवी चार्जिंग गाइडबुक लॉन्च करने वाली है. ज्ञात हो कि बीते दिन यानी 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया तो उन्होंने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उन गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशनों को लेकर बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने की बात कही, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने वाले आसानी से अपनी गाड़ी चार्ज कर सकें.
क्या होगी सुविधा
दरअसल दिल्ली के मॉल में पार्किंग क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का प्लान है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने शहर में 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत 2024 तक रजिस्टर्ड होने वाली गाड़ियों में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लक्ष्य रखा गया है. वहीं मॉल में चार्जिंग स्टेशन की इस योजना का प्रयास यह है कि सभी माल में ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. जब तक लोग माल में घूमेंगे तब तक उनके वाहन वहां चार्ज हो सकेंगे. ईवी चार्जिंग गाइडबुक डायलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन दिल्ली (डीडीसी) और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया (डब्ल्यूआरआइ) द्वारा अगली चार फरवरी को लांच की जाएगी. डीडीसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के सीएम अरविंद केजरीवाल के लक्ष्य के तहत दिल्ली सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने और बड़े स्तर पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
ग्रेटर नोएडा में भी लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
ग्रेटर नोएडा में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने को ले कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनी के बीच डील हो चुकी है, जिसके बाद अब ग्रेटर नोएडा में 100 चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे, लोगों को चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में आसानी हो इसके लिए इन चार्जिंग स्टेशनों को यमुना एक्सप्रेसव के पास खोला जाएगा इसके साथ ही शॉपिंग मॉल और भीड़ भाड़ वाली जगह पर खोला जाएगा, और इसके लिए एक वेबसाइट होगी जिसपर चार्जिंग स्टेशन की पूरी डिटेल दी गई होगी.
यह भी पढ़ें-