Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहदरा में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोपी गांव का रहनेवाला दोस्त निकला. मामला दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार का है. आरोपी दोस्त की पत्नी से शादी करने तक का सपना पाल बैठा था. एकतरफा प्यार में दोस्त रोड़ा बन रहा था. उसने मन की इच्छा को पूरी करने के लिए दोस्त को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.


आरोपी ने सहयोगियों की मदद से दोस्त की गला रेतकर जान ले ली. पुलिस को चकमा देने के लिए उसने पीसीआर कॉल पर झूठी सूचना भी दी. आरोपी पुलिस को ज्यादा देर तक गुमराह नहीं कर सका. कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


गले पर तेज धार हथियार से काटे जाने के थे निशान


19 मई को करीब 12 बजे पीसीआर कॉल से कृष्णा नगर थाने की पुलिस को कौशिकपुरी में एक शख्स के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम कौशिकपुरी के गली नंबर 7 में पहुंची. जहां मौके पर एक शख्स को मृत अवस्था में पड़ा पाया गया. मृतक के गले पर तेज धार हथियार से काटे जाने का निशान था. छानबीन में मृतक की पहचान सत्येंद्र के तौर पर हुई. सत्येंद्र बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था. 


पुलिस को सूचना देने कॉलर ने कबूली हत्या की बात


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल की क्राइम और एफएसएल की टीम से जांच कराई गई. मौके से पुलिस ने शराब की एक बोतल और ग्लास बरामद किया. कृष्णा नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. एसएचओ मुकेश राणा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. पुलिस ने पीसीआर को सूचना देने वाले कॉलर बृजेश से लंबी पूछताछ की. पूछताछ में बृजेश ने गुनाह को स्वीकार लिया.


मृतक की पत्नी से एकतरफा प्यार वारदात का कारण


पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक सत्येंद्र की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था. उसने शादी करने का सपना भी बुन लिया था. पति के रहते बृजेश को दोस्त की पत्नी से शादी संभव नहीं लगी. इसलिए उसने सत्येंद्र की हत्या का प्लान बनाया. हत्या की योजना में दो अन्य लोगों को शामिल कर लिया. तीनों ने मिलकर सत्येंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृजेश को कबूलनामे और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को आधार मानते हुए गिरफ्तार कर लिया. दूसरे आरोपी फहीम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीसरे संदिग्ध आरोपी की तलाश जारी है.


कन्हैया कुमार पर हमले के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी, 17 मई को हुई थी घटना