Delhi Robbery For Marriage: उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट थाने से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने टीवी सीरियल देखकर चोरी कर डाली. दरअसल गिरफ्तार युवक ने 'सावधान इंडिया' प्रोग्राम देखकर अपने पड़ोस के एक घर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. हालांकि पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया और आरोपी द्वारा लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया.
सैलरी कम होने के कारण घटना को दिया अंजाम
उत्तरी दिल्ली डीसीपी सागर सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी जिसकी उम्र 20 साल है और जिसका नाम मोहम्मद जाहिद है, अगले महीने 14 फरवरी को शादी करने वाला था. जानकारी के मुताबिक अपनी सैलरी काफी कम होने के चलते उसने पड़ोस के एक घर से चोरी करने का प्लान बनाया. आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब पर सावधान इंडिया जैसे टीवी सीरियल देखें और उसी से उसके दिमाग में यह चोरी का प्लान आया.
डीसीपी सागर सिंह ने बताया कि लाहौरी गेट में फहीमुद्दीन नामक एक शख्स जो कि सुबह अपने काम पर निकला था और शाम को जब उसकी पत्नी भी घर से बाहर चली जाती हैं, तो आरोपी शख्स 18 जनवरी की शाम को इस घटना को अंजाम देता है, और जब वह लोग अपने घर पहुंचते हैं तो देखते हैं उनकी अलमारी का ताला टूटा हुआ है. पीड़ितों ने बताया कि आलमारी में करीब 3 लाख रुपए का कैश, मोबाइल फोन, गोल्ड की ज्वेलरी गायब है. जिसके बाद वह लाहौरी गेट पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते हैं. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिलती है तो पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन करती है. सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया जाता है.
14 फरवरी को गर्लफ्रेंड से करने वाला था शादी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स से 2 लाख 15 हज़ार रुपए कैश, एक गोल्ड की चेन, इयररिंग्स और अंगूठी के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आने वाली 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी और इसके लिए उसने सावधान इंडिया जैसे टीवी सीरियल को देखकर यह चोरी का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें-
Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने प्रस्ताव