(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का वीडियो सामने आने के बाद पकड़ा गया शख्स, अवैध हथियार भी बरामद
दिल्ली पुलिस ने धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के आरोप में एक शख्स को पकड़ा है. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 23 वर्षीय एक व्यक्ति को धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर आरोपी को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस के अनुसार सोहैल चौधरी नामक आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने कहा, “एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी/वैमनस्य फैलाते हुए देखा जा सकता है. शिकायत मिलने पर वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया गया और उसकी पहचान सोहैल चौधरी के रूप में की गई है. सरसरी तौर पर तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया.” पुलिस ने कहा कि चौधरी के विरुद्ध शस्त्र कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि चौधरी दिल्ली के नूर ए इलाही क्षेत्र का निवासी है और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है.
CBSE Board Exams 2022: ईद के दिन भी देना पड़ सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को एग्जाम
बीती हनुमान जयंती को हुई थी हिंसा
ज्ञात हो कि 16 अप्रैल यानी हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. घटना के बाद से इलाके में अभी भी एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है. इलाके में ड्रोन की सहायता से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पूरे इलाके में पुलिस गश्त भी दे रही है जिससे कि दोबारा से कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके.