Delhi Murder: बहन से की गलत हरकत तो युवक ने पड़ोसी की ले ली जान, बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर मार डाला
Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक ने कथित रूप से पड़ोस की रहने वाली एक लड़की के साथ गलत हरकत की थी. इस बात से नाराज लड़की के भाई ने उसकी पिटाई कर दी.
![Delhi Murder: बहन से की गलत हरकत तो युवक ने पड़ोसी की ले ली जान, बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर मार डाला delhi man beats neighbour to Death by baseball bat after he allegedly Molests Sister Delhi Murder: बहन से की गलत हरकत तो युवक ने पड़ोसी की ले ली जान, बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/e35509e0d95debdd47fdf17c8b820c9b1720690572604490_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में 26 वर्षीय एक लड़के की बेसबॉल बैट से पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को हुई. घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने बदला लेने के लिए युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है जो कि पीतमपुरा का रहने वाला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बताया कि नीरज ने तीन दिन पहले उसकी बहन के साथ बुरा बर्ताव किया था जिस वजह से उसने बदला लेनी की ठानी थी. आरोपी और पीड़ित पड़ोसी हैं और एक-दूसरे के परिचित हैं. नीरज के भाई सूरज ने बताया कि आरोपी प्रिंस ने उसके भाई पर बेसबॉल बैट से हमला किया था. घायल नीरज को रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया था जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया.
रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी
इस पूरे मामले में डीसीपी (आउटर) जिम्मी चिराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रिंस को दिल्ली कैंट से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया, ''वह अपने पैतृक गांव दौसा भागने का प्रयास कर रहा था. बिना समय गंवाए पुलिस की टीम का गठन किया गया और उन्हें उन जगहों पर लगाया गया जहां प्रिंस को पकड़ा जा सकता था. एक टीम ने सफलतापूर्वक प्रिंस को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया.''
दुकान पर आते होने लगी आरोपी और पीड़ित में लड़ाई
प्रिंस को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस ने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया. प्रिंस ने कहा की नीरज ने उसकी बहन को देखकर गलत हरकत की थी, जिस वजह से उसने नीरज पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ''नीरज दुकान पर बैठा हुआ था जब प्रिंस वहां आया, उनके बीच लड़ाई हुई. प्रिंस ने हाथ में बेसबॉल बैट ले रखा था. उसने इंतजार नहीं किया और नीरज को मारा शुरू कर दिया. उसने नीरज के सिर और अन्य हिस्से पर हमला किया.''
ये भी पढ़ें- Delhi Murder: पांच दिन बाद था जन्मदिन, बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदकर उतार दिया मौत के घाट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)